वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2025 सीजन के छठवें मैच में यूपी वॉरियर्ज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. जिसमें पिछला मैच आरसीबी से हारने वाली दिल्ली की महिला टीम ने धमाकेदार वापसी की और यूपी के सामने सात विकेट से दमदार जीत हासिल कर ली. दिल्ली की ये तीसरे मैच में दूसरी जीत रही. जिससे चार अंक लेकर उनकी टीम अब अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है.
166 रन ही बना सकी यूपी वॉरियर्ज
दिल्ली कैपिटल्स ने वड़ोदरा के मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्ज के सलामी बैटर किरण नवगिरे ने 27 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 51 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि उनके अलावा श्वेता सहरावत ने 33 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 37 रन बनाए. जिससे यूपी वॉरियर्ज की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 166 रन का टोटल बनाया. जबकि अंत में 15 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 33 रन की नाबाद पारी चिनेल हेनरी ने खेली. जबकि दिल्ली के लिए सबसे अधिक दो विकेट एनाबेल सदरलैंड ने झटके.
मेग लैनिंग और सदरलैंड के धमाके से जीती दिल्ली
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनकी सलामी बैटर शेफाली वर्मा ने 16 गेंद में तूफानी अंदाज में तीन चौके और एक छक्के से 26 रन बनाए. जबकि जेमिमा शून्य पर चलती बनी. 70 रन पर दो विकेट गिरने के बाद एनाबेल सदरलैंड और मेग लैनिंग ने पारी को संभाला. दिल्ली की कप्तान लैनिंग ने 49 गेंद में 12 चौके से 69 रन की पारी खेली. जिससे मैच हल्का हो गया था. अंत में दिल्ली ने आसानी से 19.5 ओवरों में तीन विकेट पर 167 रन बनाने के साथ सात विकेट से जीत हासिल कर ली. दिल्ली के लिए एनाबेल सदरलैंड ने भी 35 गेंद में चार चौके से 41 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.
ये भी पढ़ें :-