हारिस रऊफ का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का सबसे घटिया डेब्यू, पाकिस्तान की लुटिया डुबोई, पहले मैच में लगा करियर पर बड़ा दाग

हारिस रऊफ का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का सबसे घटिया डेब्यू, पाकिस्तान की लुटिया डुबोई, पहले मैच में लगा करियर पर बड़ा दाग
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हारिस रऊफ

Story Highlights:

हारिस रऊफ का डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब रहा

रऊफ ने 10 ओवरों के स्पेल में 83 रन दिए

पाकिस्तान के स्टार पेसर हारिस रऊफ ने अपने नाम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही बेहद घटिया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है. ऐसे में उनके नाम अब टूर्नामेंट इतिहास का सबसे महंगा स्पेल हो चुका है. दाहिने हाथ के पेसर ने 10 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 83 रन लुटाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.30 की थी. रऊफ के इस स्पेल की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 320 रन ठोके.  पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. 

हारिस रऊफ अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में पूरे स्पेल के दौरान वो संघर्ष करते नजर आए. पेसर ने यहां डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स को तो आउट किया लेकिन उनकी इकॉनमी पाकिस्तान टीम के लिए महंगी साबित हुई.

शर्मनाक लिस्ट में शामिल हुए रऊफ

बता दें कि इस स्पेल के बाद रऊफ ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी गेंदबाजों के जरिए फेंके गए अभी तक के सबसे महंगे स्पेल्स को पीछे छोड़ दिया है. 

हारिस रऊफ 83 रन, 2 विकेट, 8.30 की इकॉनी
शाहीन शाह अफरीदी 68 रन, 0 विकेट, 6.80 की इकॉनमी
यासिर अराफात 33 रन, 1 विकेट, 6.60 की इकॉनमी
नसीम शाह 63 रन, 2 विकेट, 6.30 की इकॉनी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 50 ओवरों में 320/5 का मजबूत स्कोर बनाया. विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली और डेवोन कॉनवे (10) और केन विलियमसन (1) के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला. टॉम लैथम ने नाबाद 118 रनों की अहम भूमिका निभाई.

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की हरकत से खौफ में आए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी , फैंस भी कांपे, VIDEO वायरल

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी को लेकर भरी प्रेस कांफ्रेंस में खूब हंसे रोहित शर्मा, कहा- मुझे लगता है कि...