आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा. पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज में ही न्यूजीलैंड और भारत से हार के चलते बतौर मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियंस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान के बैटिंग कोच शाहिद असलम को जहां बाहर का रास्ता दिखाया गया. वहीं नया बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसूफ को चुना गया. मगर युसूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को न्यूजीलैंड दौरे के लिए पहले मना कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने यू-टर्न लेते हुए टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया है.
मोहम्मद युसूफ ने क्यों लिया यू-टर्न ?
दरअसल, न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद युसूफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. लेकिन युसूफ ने इस दौरे पर जाने के लिए पहले मना कर दिया था. लेकिन अब यू-टर्न लेते हुए उन्होंने जाने पर हामी भर दी है. पीसीबी के एक सूत्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूसुफ ने बोर्ड को सूचित किया कि उनकी बेटी की हालत अब ठीक है इसलिये वह टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए तैयार हैं.
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का कबसे होगा आगाज ?
वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बल्लेबाजी कोच की भूमिका शाहिद असलम निभा रहे थे. अब उनकी जगह मोहम्मद युसूफ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. जिसके चलते वह पाकिस्तान के लिए पांच टी20 और तीन वनडे मैच में बैटिंग कोच का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 16 मार्च से होगा और अंतिम मैच वनडे फॉर्मेट में पांच अप्रैल को खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी 2025 सीजन में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें :-