पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद ने भारत के खिलाफ मैच से पहले शाहीद शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तुलना 90 के दशक के दिग्गज तेज गेंदबाज इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस से की. उन्होंने कहा कि शाहीन, रऊफ और नसीम की जोड़ी उन्हें 90 के दशक की याद दिलाती है. भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावेद ने साफ कर दिया कि वह इस बात से चिंतित नहीं हैं कि भारत के पास दुबई की परिस्थितियों के अनुकूल कई स्पिन विकल्प हैं.
उन्होंने उन तेज गेंदबाजों का सपोर्ट किया जो न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और पाकिस्तान को अपने ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा. आकिब जावेद ने कहा-
यह मुझे 90 के दशक की याद दिलाता है. मैंने बहुत सारे विकल्प और चर्चाएं सुनी हैं. अन्य टीमों के पास बहुत सारे स्पिनर हैं और हमारे पास स्पिन के कम विकल्प हैं. टीमें अपनी ताकत के आधार पर खेलती हैं. जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो यह एक अलग एहसास होता है और मुझे लगता है कि वे कुछ बहुत ही खास लेकर आएंगे.
भारत की प्लानिंग से चिंतित नहीं
कराची के चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी खाली हाथ रहे थे. उन्होंने 68 रन दिए. नसीम ने नई गेंद से केन विलियमसन को आउट करके किया. उन्होंने विल यंग का भी विकेट लिया.उन्होंने 10 ओवरों में 63 रन दिए. तीनों में रऊफ सबसे महंगे रहे. उन्होंने अपने 10 ओवरों के 83 रन दिए. उन्होंने डेरिल मिचेल और आखिरी ओवर में ग्लेन फिलिप्स का विकेट लिया. न्यूजीलैंड को 320/5 का औसत से अधिक स्कोर बनाने देने के लिए उनकी आलोचना की गई थी. जावेद ने कहा-
जहां तक आप कह रहे हैं कि भारत की प्लानिंग 3-4 स्पिनरों को खिलाने की है.यह उनकी योजना है. हमें अपना खेल अपनी ताकत पर खेलनी होगा. हमारी टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.हम इस टीम का समर्थन करेंगे.हमारे तेज गेंदबाजी विकल्प सबसे अच्छे हैं.ये मैच विजेता हैं.दूसरी टीमों की तरह ही रणनीति बनाना जरूरी नहीं है और ये मैच विजेता हैं, इसलिए जरूरी नहीं है कि दूसरी टीम भी ऐसा ही करें.
फखर जमां की अनुपस्थिति में पाकिस्तान को एक बदलाव करना होगा. जमां चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इमाम उल हक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
'मैंने अपने फैंस को वापस जीत लिया है', IND vs PAK मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, देखें Video