पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. भारत के हाथों दुबई में छह विकेट से हार के बाद पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया है. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद ने भारत के दुबई में खेलने पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने के बाद भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. दुबई में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने ग्रुप के शुरुआती दोनों मैच छह विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और भारतीय टीम को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार भी जाना जा रहा है.
हालांकि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाने पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस समेत कुछ प्लेयर्स ने सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, क्योंकि एक ही पिच पर अपने सभी मैच खेलने हैं और उन्हें किसी ट्रैवल भी नहीं करना.
टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर क्या बोले आकिब जावेद?
अब पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद ने भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले इस पर बयान दिया. उन्होंने कहना है कि भले ही टीम इंडिया को एक ही पिच पर खेलने का फायदा हो, मगर पाकिस्तान टीम की हार की वजह ये नहीं है. उन्होंने कहा-
देखिए, वे किसी कारण से दुबई में हैं. अगर वे किसी कारण से दुबई में खेल रहे हैं तो निश्चित रूप से अगर आप उसी पिच या ग्राउंड पर खेलते हैं तो आपको फायदा होगा, मगर हम इसलिए नहीं हार रहे हैं, क्योंकि उन्हें उसी होटल और पिच का फायदा मिला था. यह सिर्फ पिच की वजह से नहीं है और ना ही उन्होंने वहां कोई 10 मैच खेले हैं.
मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम को ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया था. इसके बाद भारत ने छह विकेट से धूल चटा दी.
ये भी पढ़ें: