WPL 2025: बल्ले से फिर ब्रंट का कमाल, मुंबई इंडियंस ने यूपी को 8 विकेट से हराकर किया टेबल टॉप, मैथ्यूज भी छाईं

WPL 2025: बल्ले से फिर ब्रंट का कमाल, मुंबई इंडियंस ने यूपी को 8 विकेट से हराकर किया टेबल टॉप, मैथ्यूज भी छाईं
नैट सिवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को हरा दिया

मुंबई इस जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है

मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वॉरियर्ज को वीमेंस प्रीमियर लीग के 11 वें मैच में 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने अपनी इस जीत के साथ टेबल टॉप कर लिया है. यूपी ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा 142 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 17 ओवरों में 2 विकेट गंवा 143 रन ठोक दिए. जीत की हीरो नैट सिवर ब्रंट रहीं जिन्होंने 44 गेंद पर नाबाद 75 रन ठोके. इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल किया और 18 रन देकर 3 विकेट लिए. ब्रंट के अलावा हेले मैथ्यूज भी छाईं और 50 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन ठोके. 

मैथ्यूज- ब्रंट ने टीम को दिलाई जीत

मुंबई की पारी की बात करें तो टीम को जीत के लिए 143 रन बनाने थे. इस दौरान हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने पारी की शुरुआत की. लेकिन भाटिया बिना खाता खोले दीप्ति शर्मा का शिकार हो गईं. अब क्रीज पर मैथ्यूज का साथ देने नैट सिवर ब्रंट आईं. ब्रंट और मैथ्यूज ने मिलकर टीम को 12 ओवरों में 85 रन तक पहुंचा दिया. अब टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 58 रन बनाने थे. इस बीच हेले मैथ्यूज ने 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं नैट सिवर ब्रंट ने तेजी से पारी खेली. हालांकि मैथ्यूज ने 50 गेंदों पर 59 रन ठोके लेकिन सोफी एक्लेस्टन ने उन्हें आउट कर दिया. लेकिन ब्रंट की 44 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से खेली गई 75 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम ने 17 ओवरों में 2 विकेट गंवा 143 रन ठोक 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 

ग्रेस हैरिस और दिनेश व्रिंदा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

यूपी वॉरियर्ज की तरफ से किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस ने पारी की शुरुआत की. लेकिन ये बेहद खराब रही क्योंकि 1 रन पर नवगिरे आउट हो गईं. अब क्रीज पर दिनेश व्रिंदा आईं और उन्होंने 26 गेंदों पर 45 रन ठोके और व्रिंदा ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाए. इस तरह टीम का स्कोर 81 रन पर पहुंचा. हालांकि कप्तान दीप्ति शर्मा फ्लॉप रही और वो 4 रन बनाकर आउट हो गईं. ताहलिया मैक्ग्रा भी 1 रन पर चलती बनीं. 

अंत में श्वेता सहरावत और उमा छेत्री ने 19 और 13 रन बना टीम के स्कोर को 142 रन तक पहुंचाया. इस दौरान टीम के 9 विकेट गिरे. ग्रेस ने पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं दिनेश ने 5 चौके लगाए. मुंबई की तरफ से नैट सिवर ब्रंट ने 3, शबनिम इस्माइल ने 2, हेले मैथ्यूज ने 1, अमेलिया केर ने 1 और संस्कृति गुप्ता ने 2 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: बाबर आजम को कप्तान नहीं बनना चाहिए था, मोहम्मद आमिर का PCB पर बड़ा आरोप, कहा- इन लोगों ने खिलाड़ियों के बीच लड़ाई कराई

Exclusive : मोहम्मद आमिर ने बताया क्यों तबाह हो रहा पाकिस्तानी क्रिकेट, मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- इन दोनों ने उस वक्त...