पाकिस्‍तान को बड़ा झटका, चोट के कारण स्‍टार तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर, PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दी बड़ी अपडेट

पाकिस्‍तान को बड़ा झटका, चोट के कारण स्‍टार तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर,  PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दी बड़ी अपडेट
हारिस रऊफ (बीच में)

Highlights:

हारिस रऊफ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं.

पाकिस्‍तान की टीम 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस समय  त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है और इस बीच टीम को बुरी खबर मिली. पाकिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल  हो गए थे. उन्‍हें 6.2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी चोट ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी टेंशन बढ़ा दी थी, मगर अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है. वह पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच 12 फरवरी को खेले जाने से इस सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं.

बोर्ड ने बयान जारी  करके बताया MRI और स्‍कैन के बाद यह कंफर्म हुआ कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान छाती के निचले हिस्से में चोट लगी थी. सीरीज के पहले मैच में रऊफ ने 6.2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया था. हालांकि बीच मैच ही उन्‍हें चोट की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा. रऊफ इसके बाद बैटिंग के लिए भी नहीं आए और पाकिस्‍तान को मुकाबले में 78 रन से हार का सामना करना पड़ा.

रऊफ को देखकर ऐसी आशंका थी वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं, मगर अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया कि उनकी चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है और वह चैंपियंस ट्रॉफी  चोट उतनी गंभीर नहीं है जितनी पहले लगायी गयी थी और वह चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे. बोर्ड ने अपनी वेबसाइड पर रऊफ को लेकर बयान जारी करके कहा- 

MRI और एक्स-रे स्कैन के बाद यह पुष्टि हो गई है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान छाती के निचले हिस्‍से में मांसपेशियों में खिंचाव हैं. चोट गंभीर नहीं है और उम्मीद है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होगी. हालांकि एहतियाती तौर और उनके चल रहे रिहैब के हिस्से के रूप में वह 12 फरवरी को साउथ  अफ्रीका के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. 


पाकिस्‍तान की टीम 19 फरवरी को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके चार दिन बाद उसका सामना टीम इंडिया से होगा. पाकिस्‍तानी टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को खेलेगी. उम्‍मीद की जा रही है कि रऊफ टूर्नामेंट में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी का हिस्सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें: 

'मैं टुकड़ों में...', रोहित शर्मा ने कैसे की फॉर्म में वापसी? इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक ठोकने के बाद खुद किया मास्‍टर प्‍लान का खुलासा

जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह को लेकर बड़ी अपडेट, बीसीसीआई अगले 24 से 48 घंटे...

दिल्ली की फ्रेंचाइज का इंतजार हुआ खत्म! दुबई कैपिटल्स ने सिंकदर रजा के दम पर जीता ILT20 खिताब, सैम करन की टीम को फाइनल में 4 विकेट से दी मात