दिल्ली की फ्रेंचाइज का इंतजार हुआ खत्म! दुबई कैपिटल्स ने सिंकदर रजा के दम पर जीता ILT20 खिताब, सैम करन की टीम को फाइनल में 4 विकेट से दी मात

दिल्ली की फ्रेंचाइज का इंतजार हुआ खत्म! दुबई कैपिटल्स ने सिंकदर रजा के दम पर जीता ILT20 खिताब, सैम करन की टीम को फाइनल में 4 विकेट से दी मात
ILT20 में जीत के बाद जश्न मनाती दुबई कैपिटल्स

Highlights:

दुबई कैपिटल्स ने ILT20 का खिताब जीत लिया है

दुबई की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में हराया

दिल्ली की फ्रेंचाइज का टी20 खिताब जीतने का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है. इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें दुबई की टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीत खिताब पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें सिकंदर रजा अंत तक नाबाद रहे और टीम को 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करवा दिया. 

वेस्टइंडीज बल्लेबाजों के साथ सिकंदर रजा रहे हीरो

फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा क्योंकि कई बार ऐसा लगा कि डेजर्ट वाइपर्स की टीम जीत हासिल कर लेगी. कैपिटल्स की टीम ने डेविड वॉर्नर, गलबदीन नईब और सैम बिलिंग्स को पावरप्ले में गंवा दिया. लेकिन इसके बाद ओपनर शे होप और रोवमैन पॉवेल टीम के लिए रन बनाते चले गए. इस तरह कैपिटल्स की टीम मैच में बनी रही. लेकिन 43 रन पर जैसे ही होप आउट हुए मैच में रोमांच आ गया. 

रजा ने 12 गेंद पर ठोके 34 रन

पॉवेल दूसरे छोर से लगातार रन बनाते चले गए. और उन्हें दासुन शनाका और सिकंदर रजा का साथ मिला. शनाका ने 21 रन ठोके. इस दौरान पॉवेल ने 30 गेंदों पर शतक ठोका. कैपिटल्स को अंतिम 5 ओवरों में 65 रन चाहिए थे. ऐसे में वो क्रीज पर बने रहे और अंत में 18वें ओवर में 63 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच रजा क्रीज पर आए और उन्होंने 12 गेंदों पर तूफानी 34 रन ठोक कैपिटल्स को 4 विकेट से जीत दिला दी. टीम ने 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. 

वाइपर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्स होल्डन की बदौलत 189 रन ठोके. होल्डन ने 51 गेंदों पर 76 रन ठोके. इसके अलावा सैम करन ने 33 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोके. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और एलेक्स हेल्स के आउट होने के बाद होल्डन डटे रहे और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे. अंत में करन और आजम खान आए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. टीम को 200 के करीब पहुंचाने में करन और आजम खान का योगदान रहा. 

दोनों टीमों के गेंदबाजों की बात करें दुबई कैपिटल्स की तरफ से ओबेद मैकॉय ने 2, हैदर अली ने 1 और सिकंदर रजा ने 1 विकेट लिया. जबकि डेजर्ट की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 2, डेविड पेन ने 2, सैम करन और नाथन सॉटर ने 1 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें: 

'जसप्रीत बुमराह के बारे में मुझे कुछ नहीं पता', इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने स्टार गेंदबाज को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, मैच के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- 'वो क्लास खिलाड़ी है'

इंग्लैंड के गेंदबाज मेरे शरीर पर...रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, बताया- अंग्रेजों को कैसे किया पस्त