टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कटक के मैदान पर वो कर दिखाया जो उनके आलोचकों को नहीं पचेगा. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. भारत को सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेलना है. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. मैच के बाद रोहित ने पूरी टीम को और शुभमन गिल को लेकर भी बात की. वहीं रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भी बड़ा बयान दिया.
इंग्लैंड के गेंदबाज मेरे शरीर पर अटैक कर रहे थे
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, यह अच्छा था, वहां पर खेलकर और टीम के लिए कुछ रन बनाकर मुझे बहुत आनंद आया. काफी जरूर मैच था क्योंकि सीरीज दांव पर थी.
रोहित ने आगे कहा कि, इंग्लैंड के गेंदबाज बाद में मेरे शरीर पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे, इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार कर ली. मैंने गैप का फायदा उठाया और जाहिर तौर पर मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सहयोग मिला.
मैच के बाद क्या बोले बटलर
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि, मुझे लगता है कि हमने कई चीजें अच्छी तरह से कीं, हम बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति में रहे. हमें किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो हमें आगे बढ़ा सके और 350 रन तक पहुंचा सके. रोहित को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, वह पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में इसी तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह बोर्ड पर रन बनाना चाहते थे, उन्होंने तेजी से रन बनाए और विपक्षी टीम ने अच्छा खेल दिखाया. हमने पावरप्ले शानदार खेला, हमें किसी की जरूरत थी और 330-350 के आसपास का स्कोर बचाव योग्य होता. बस सही दिशा में कदम उठाते रहें, परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन हमें चलते रहना होगा और सकारात्मक रहना होगा.
ये भी पढ़ें: