रोहित शर्मा की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को कटक के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिला दी. रोहित ने 119 रन की पारी खेली और अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया. भारत ने अंत में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के सामने 305 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 44.3 ओवरों में 6 विकेट गंवा 308 रन बना जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. हालांकि तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबले अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. रोहित की शतकीय पारी को देख इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी बुरी तरह चौंक गए.
मैच के बाद क्या बोले बटलर
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि, मुझे लगता है कि हमने कई चीजें अच्छी तरह से कीं, हम बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति में रहे. हमें किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो हमें आगे बढ़ा सके और 350 रन तक पहुंचा सके. रोहित को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, वह पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में इसी तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह बोर्ड पर रन बनाना चाहते थे, उन्होंने तेजी से रन बनाए और विपक्षी टीम ने अच्छा खेल दिखाया. हमने पावरप्ले शानदार खेला, हमें किसी की जरूरत थी और 330-350 के आसपास का स्कोर बचाव योग्य होता. बस सही दिशा में कदम उठाते रहें, परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन हमें चलते रहना होगा और सकारात्मक रहना होगा.
रोहित का धमाकेदार शतक
रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से रनों की कमी का सामना कर रहे थे और पिछली 16 पारियों में केवल 166 रन बना सके थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में 100 रन पूरे किया. उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से यह कमाल किया. रोहित ने आदिल रशीद को छक्का लगाकर सैकड़ा पूरा किया और भारतीयों की ओर से सर्वाधिक इंटरनेशनल शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने राहुल द्रविड़ (48) को पीछे छोड़ा.
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में शतक लगाने से पहले आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में शतक लगाया था. तब उन्होंने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसा किया था. इसके बाद उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली थी लेकिन शतक नहीं आया था. हालांकि इस बीच टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था. वे 90 गेंद में 12 चौकों व सात छक्कों से 119 रन बनाने के बाद आउट हुए. लियम लिविंगस्टन की गेंद को उड़ाते हुए वे आदिल रशीद को कैच दे बैठे.
ये भी पढ़ें: