IND vs ENG: रोहित शर्मा के हाहाकारी शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात, वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs ENG: रोहित शर्मा के हाहाकारी शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात, वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा
शुभमन गिल के साथ हाथ मिलाते रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से जीत हासिल कर ली है

जीत के हीरो रोहत रहे जिन्होंने 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली

भारत ने इंग्लैंड को कटक के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है जहां तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है. जीत के हीरो टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहे. रोहित ने मैच में धमाकेदार शतक जमाया और अपने बुरे फॉर्म को पीछे छोड़ा. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. इस पारी में रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. रोहित ने 132.22 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 रन ठोके.

रोहित का तूफानी शतक, कोहली फ्लॉप

भारतीय पारी की बात करें तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. इस दौरान शुभमन गिल 52 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर जेमी ओवरटन का शिकार बने. विराट कोहली तीसरे नंबर पर आए. कोहली से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया. विराट कोहली ने पहला वनडे नहीं खेला था. ऐसे में विराट मैदान पर आए और आते ही उन्होंने चौका लगाया. लेकिन फिर 8 गेंद खेलने के बाद वो आदिल रशीद की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. 

इससे पहले 26वें ओवर में रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शतक ठोका. रोहित ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का ठोक शतक पूरा कर लिया. रोहित ने 76 गेंदों पर ये कमाल किया. इसके बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए. टीम को जीत के लिए 24 ओवरों में 111 रन बनाने थे. लेकिन 30वें ओवर में लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर  रोहित 119 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 90 गेंद खेले जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. 

अय्यर छाए, राहुल फेल

अंत में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. लेकिन 37वें ओवर में कंफ्यूजन के चलते श्रेयस अय्यर रनआउट हो गए. श्रेयस 47 गेंद पर 44 रन बनाकर रनआउट हो गए. श्रेयस ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया.  टीम को अब जीत के लिए 78 गेंदों पर 47 रन बनाने थे. अब केएल राहुल क्रीज पर आए. राहुल के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका था. लेकिन राहुल को जेमी ओवरटन ने 10 रन पर आउट कर दिया. अब टीम को जीत के लिए 56 गेंदों पर 30 रन बनाने थे. क्रीज पर हार्दिक पंड्या आए. लेकिन पंड्या को भी 10 रन पर एटकिंसन ने पवेलियन भेज दिया. अब टीम को 48 गेंदों पर 19 रन बनाने थे. अक्षर पटेल का साथ देने अब क्रीज पर जो रूट आए. अंत में टीम को 36 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे और अक्षर- जडेजा ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. 

रूट और डकेट की बदौलत इंग्लैंड पहुंचा 300 के पार

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई. भारत को पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई जब उन्होंने सॉल्ट को 26 रन पर जडेजा के हाथों कैच करवा दिया. इसके बाद क्रीज पर जो रूट आए. डकेट तेजी से खेल रहे थे लेकिन तभी रवींद्र जडेजा ने उन्हें हार्दिक  पंड्या के हाथों 65 रन पर कैच आउट करवा दिया. डकेट ने 56 गेंद पर 19 चौकों की मदद से 65 रन ठोके.

रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अब रूट का साथ देने क्रीज पर हैरी ब्रूक आए. रूट पूरी तरह सेट हो चुके थे. वहीं हैरी ब्रूक बेहद धीमा खेल रहे थे. इस दौरान 168 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा जब हैरी ब्रूक सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रूक को हर्षित राणा ने आउट किया. टीम के कप्तान जोस बटलर ने भी 35 गेंद पर 34 रन ठोके. इसके बाद लियम लिविंगस्टोन को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. लिविंगस्टोन ने 32 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 41 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 304 रन पर ढेर हो गई. 

दोनों टीमों के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 1, हर्षित राणा ने 1, हार्दिक पंड्या ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो आदिल रशीद ने 1, जेमी ओवरटन ने 2 और लियम लिविंगस्टोन ने 1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

'बंद करो यार', रोहित शर्मा को बत्ती गुल होने के बाद मैदान पर इस चीज से हुई दिक्कत, गुस्से में चिल्ला उठे, VIDEO

IND vs ENG: आज बत्ती गुल, कभी बोतलें फेंकी गईं, कटक का बाराबाती स्टेडियम पहले से रहा है बदनाम, हो चुकी है बैन करने की मांग

IND vs ENG: शुभमन गिल को बल्लेबाजी में हुई दिक्कत तो आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक रुका रहा मैच, खिलाड़ियों को इस वजह से जाना पड़ा मैदान से बाहर