भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जा रहा है.इस बीच कटक के बाराबती स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई. एक पोल की पूरी लाइट्स बंद हो गई जिसके चलते मैच को 40 मिनट तक रोकना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ने भारत को 304 रन का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की और रोहित शर्मा- शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई. हालांकि रोहित शर्मा को बीच मैच में गुस्सा आ गया जब लाइट्स बंद हो गई. रोहित इसलिए भी गुस्सा हो गए क्योंकि म्यूजिक के चलते वो बल्लेबाजी पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.
रोहित ने कहा - बंद करो म्यूजिक
रोहित शर्मा फ्लडलाइट्स के चलते गुस्सा तो थे ही. क्योंकि बत्ती गुल होने के बाद सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. 40 मिनट के बाद लाइट को ठीक किया गया और तब जाकर मैदान के भीतर वापस खिलाड़ी आए.
रोहित और शुभमन गिल जैसे ही मैदान पर वापस लौटे डीजे ने तेजी से गाने बजाने शुरू कर दिए. ऐसे में रोहित को काफी ज्यादा गुस्सा और वो सीधे इसकी शिकायत के लिए अंपायर के पास गए. इस दौरान उन्होंने डीजे को जोर से गुस्सा करते हुए कहा कि, बंद कर दे यार. हिटमैन को गुस्सा करते देखे कैमरे में भी कैप्चर किया गया.
रोहित और गिल ने दी धांसू शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तेजी से शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने पहले 5 ओवर में 39 रन और फिर 10 ओवर में 77 रन ठोके. इस बीच दोनों ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. हालांकि 17वें ओवर में शुभमन गिल को जेमी ओवरटन ने आउट कर दिया. गिल ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 60 रन ठोके.
भारत को 305 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो पूरी टीम 49. 5 ओवरों में 304 रन बना ढेर हो गई. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. सॉल्ट ने 26 रन बनाए. जबकि डकेट ने 65 रन. इसके अलावा जो रूट ने 69, हैरी ब्रूक ने 31 और कप्तान जोस बटलर ने 34 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 1, हर्षित राणा ने 1, हार्दिक पंड्या ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 1 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें