साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वॉड में बदलाव किया है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया पीठ की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें जनवरी में दोबारा से यह चोट लगी थी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अब उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है. इस खिलाड़ी ने अभी तक केवल एक ही वनडे साउथ अफ्रीका के लिए खेला है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होने हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीकी टीम अभी पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है जिसमें तीसरी टीम न्यूजीलैंड है. बॉश हालांकि इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वे साउथ अफ्रीका 20 लीग खेल रहे थे और चैंपियन एमआई केप टाउन का हिस्सा थे.
एनरिक नॉर्किया नहीं खेल पाए थे वर्ल्ड कप 2023
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जनवरी में ही बता दिया था कि नॉर्किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. यह खिलाड़ी भारत में 2023 में हुए वर्ल्ड कप में नहीं खेल सका था. तब पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते बाहर रहा था. उन्होंने अभी तक 22 वनडे में 36 विकेट लिए हैं और 42 टी20 इंटरनेशनल में 53 शिकार किए थे. वे आखिरी बार सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के जरिए वनडे क्रिकेट खेले थे.
साउथ अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड
टेम्बा बवुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टॉनी डीजॉर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रसी वान डर डसन.
- अंबानी की टीम ने जीती 11वीं टी20 ट्रॉफी, चार देशों की लीग को किया अपने नाम, जानिए कब-कहां MI वाले बने विजेता
- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से कुलदीप यादव क्यों हैं बाहर? टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह