आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला दुबई के मैदान में जारी है. पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए और भारत को चेज करने के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत के सामने दुबई में होने वाला दूसरा मुकाबला भी हार गई तो क्या होगा ?
पाकिस्तान के लिए हार के बाद क्या है समीकरण ?
पाकिस्तान टीम की बात करें तो मान लीजिए अगर भारत के सामने हार जाती है तो फिर दो मैचों में दो हार के साथ बिना अंकों के उनकी टीम रहेगी. इस सूरत में पाकिस्तान को अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के सामने हर हाल में जीतना होगा. जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में अगर बांग्लादेश जीतती है तो ही उनके लिए आगे की रह खुलेगी. अगर न्यूजीलैंड ने 24 फरवरी को बांग्लादेश को हर दिया तो फिर भारत और न्यूजीलैंड दो-दो जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेंगे.
ये भी पढ़ें :-