पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर हो गई. टीम के बाहर होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले ही झटका लग चुका है, क्योंकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है और मेजबान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद स्टेडियम में दर्शकों की संख्या पर भी फर्क पड़ा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैंस को टिकट का पैसा लौटाने का फैसला लिया है. दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मैचों बारिश्श ने बर्बाद कर दिए. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि रावलपिंडी में दो मैच पूरी तरह धुल जाने के कारण जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे थे, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था.रावलपिंडी में खराब मौसम के कारण कोई भी मैच नहीं हो पाया.हालांकि पीसीबी की पॉलिसी के अनुसार प्रशंसकों को रिफंड मिलेगा, क्योंकि टॉस तक नहीं हुआ था. पीसीबी पॉलिसी के अनुसार स्टैंटर्ड टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे, लेकिन बॉक्स और गैलरी टिकट जैसी अन्य कैटेगरी इसके लिए एलिजिबल नहीं होगी. पूरी तरह से रद्द हुए दो मैचों के साथ अफ़गानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर रिफंड की पॉलिसी लागू नहीं होगी. बारिश की वजह से इस मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था. इसमें अफ़गानिस्तान की पारी पूरी हो चुकी थी.
कैसे मिलेगा रिफंड?
रिफंड 10 मार्च से 14 मार्च के बीच पांच दिनों की अवधि में दिया जाएगा. पीसीबी के फैसले के अनुसार रिफंड के लिए फैंस को अपने टिकट दिखाने होंगे और किसी और की तरफ से रिफंड का दावा नहीं कर सकते. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और भारत के हाथों हार के साथ ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. मोहम्मद रिजवान की टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया था. मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें :-