पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है, मगर टीम इंडिया के पाकिस्तान ना आने के फैसले के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराने की चर्चा चल रही है. जिस पर आईसीसी 29 नवंबर को आखिरी फैसला लेगा. इतना ही नहीं पाकिस्तान के हाथों से मेजबानी फिसलने की भी चर्चा चल रही है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अचानक रात एक बजे गद्दाफी सटेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नकवी ने इस पर जोर देकर कहा है कि बोर्ड इस बात पर स्पष्ट है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी फैसला समानता के आधार पर लिया जाना चाहिए.
29 नवंबर को आईसीसी की वर्चुअल बैठक और संभावित रूप से इस मुद्दे पर मतदान के साथ नकवी ने कहा कि वो आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले के संपर्क में हैं. नकवी ने कहा-
हमारा रुख बहुत स्पष्ट है. मैं वादा करता हूं कि हम वही करेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है. हम अभी भी अपने रुख में स्पष्ट हैं कि ये स्वीकार नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट न खेलें. जो भी होगा वो समानता के आधार पर होगा. हमने आईसीसी को बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया है और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे.
आईसीसी की बैठक से पहले नकवी ने उन अफवाहों पर भी कमेंट किया, जिनमें कहा गया था कि आईसीसी उन्हें हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए मोटी रकम की पेशकश कर रहा है. उन्होंने कहा-
हम पूरी स्थिति को देखेंगे और सबसे अच्छा समाधान निकालेंगे. कुछ चीजें सरकार को अपडेट करनी है, कुछ की है और कुछ करनी है. हम कोई ऐसी चीज नहीं करेंगे कि खाली बस पैसों पर बिक जाएंगे. ऐसी चीज नहीं होगी, ना होनी है, लेकिन जो पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छा होगा वो करके निकलेंगे.
हाइब्रिड मॉडल पर नकवी का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान को कोई लिखित आपत्ति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: