रचिन रवींद्र ने सेमीफाइनल में ठोका शतक, 25 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर और कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर रखा कदम

रचिन रवींद्र ने सेमीफाइनल में ठोका शतक, 25 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर और कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर रखा कदम
साउथ अफ्रीका के सामने शतक जड़ने के बाद रचिन रवींद्र

Story Highlights:

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने ठोका धमाकेदार शतक

साउथ अफ्रीका के सामने मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र का बल्ला फिर से जमकर गरजा. रवींद्र ने लाहौर के मौदान में साउथ अफ्रीका के सामने अहम मुकाबले में 93 गेंद पर चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा और वनडे करियर का पांचवां शतक जमाया. जिससे न्यूजीलैंड की टीम अब साउथ अफ्रीका के सामने विशाल टोटल बनाने की तरफ बढ़ चुकी है. जबकि रचिन रवींद्र ने इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में जगह बना ली है. 


रचिन रवींद्र ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड 

रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के जारी सीजन में दूसरा और अभी तक आईसीसी इवेंट का पांचवा शतक जमाया. जिससे वह 25 साला की उम्र में ही आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पांच शतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं. 

ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा शतक (पारी) लगाने वाले बल्लेबाज :- 

8 - रोहित शर्मा (42 पारी) 
7 - सौरव गांगुली (32 पारी) 
7 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी) 
6 - शिखर धवन (20 पारी) 
6 - डेविड वार्नर (33 पारी) 
6 - विराट कोहली (53 पारी) 
6 - के संगकारा (56 पारी) 
6 - रिकी पोंटिंग (60 पारी) 
5 - रचिन रवींद्र (13 पारी)*

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...