आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र का बल्ला फिर से जमकर गरजा. रवींद्र ने लाहौर के मौदान में साउथ अफ्रीका के सामने अहम मुकाबले में 93 गेंद पर चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा और वनडे करियर का पांचवां शतक जमाया. जिससे न्यूजीलैंड की टीम अब साउथ अफ्रीका के सामने विशाल टोटल बनाने की तरफ बढ़ चुकी है. जबकि रचिन रवींद्र ने इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में जगह बना ली है.
रचिन रवींद्र ने ठोका शतक
लाहौर के मैदान में टॉस न्यूजीलैंड ने सपाट विकेट पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके जवाब में उसके सलामी बल्लेबाज विल यंग 21 रन बनाकर चलते बने. लेकिन केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र ने फिर मोर्चा संभालकर सबको खदेड़ दिया.रचिन ने 93 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से 100 रन बनाए, जबकि उनके साथ केन विलियमसन 71 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे. जिससे दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. हालांकि शतक जड़ने के बाद रवींद्र ज्यादा देर नहीं टिक सके और 101 गेंद में 13 चौके व एक छ्क्के से 108 रन बनाकर चलते बने. जिससे न्यूजीलैंड ने 34 ओवर तक दो विकेट पर 213 रन बना लिए थे.
रचिन रवींद्र ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के जारी सीजन में दूसरा और अभी तक आईसीसी इवेंट का पांचवा शतक जमाया. जिससे वह 25 साला की उम्र में ही आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पांच शतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं.
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा शतक (पारी) लगाने वाले बल्लेबाज :-
8 - रोहित शर्मा (42 पारी)
7 - सौरव गांगुली (32 पारी)
7 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
6 - शिखर धवन (20 पारी)
6 - डेविड वार्नर (33 पारी)
6 - विराट कोहली (53 पारी)
6 - के संगकारा (56 पारी)
6 - रिकी पोंटिंग (60 पारी)
5 - रचिन रवींद्र (13 पारी)*
25 साल या उससे कम उम्र में ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बैटर :-
9 - सचिन तेंदुलकर (16 पारी)
7 - रचिन रवींद्र (13 पारी)*
6 - जैक्स कैलिस (17 पारी)
6 - उपुल थरंगा (17 पारी)
ये भी पढ़ें :-