चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा या नहीं या फिर पाकिस्तान के हाथ से टूर्नामेंट की मेजबान जाएगी. इस पर आईसीसी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, मगर भारत ने इसके लिए पाकिस्तान का दौरा न करने का फैसला लिया है. जिसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराने की चर्चा चल रही है. जिसमें भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे.
शुरुआत में पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ था, मगर बीते दिन आईसीसी मीटिंग में पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल का आखिरी विकल्प दिया गया. साथ ही ये भी कहा गया था कि अगर हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान सहमत नहीं होता है तो टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और को दी जा सकता है. अब इस विवाद के बीच राशिद लतीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं.
दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने खुलासा किया था कि उनके कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. ये वीडियो ऐसे समय में तेजी से वायरल हो रहा है, जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने पर आपत्ति जताई. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में खेली जानी है. एक पुराने इंटरव्यू में नौमान नियाज से बात करते हुए लतीफ ने यह दावा किया-
पंगे किससे ले रहे हो? भाई के घर के बराबर में रहते हैं हम लोग. जहां मैं रहता हूं न भाई (दाऊद इब्राहिम) का घर है इधर. तो ये जो गेम चला रहे हैं ऊपर से वो छोड़ देना.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, मगर वो ये भी चाहता हैं कि पाकिस्तान का सम्मान बरकरार रहे. ऐसे में वो भविष्य में भारत की मेजबानी होने वाले सभी ICC टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें :-