पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के फाइनल स्क्वॉड पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने यश्स्वी जायसवाल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. दरअसल फाइनल स्क्वॉड से जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है. वहीं जायसवाल को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल कर दिया गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को फाइनल 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल दिया गया.
अब भारतीय टीम में चक्रवर्ती,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर समेत कुल पांच स्पिनर हो गए हैं. टीम में पांच स्पिनर लेने अश्विन ने तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
मुझे समझ नहीं आ रहा कि हम दुबई में कितने स्पिनर ले जा रहे हैं. पांच स्पिनर और जायसवाल को बाहर बैठा दिया है. मुझे पता है कि एक दौरे पर हम तीन या चार स्पिनर ले जाते हैं, मगर दुबई में पांच स्पिनर? मुझे नहीं पता.
अश्विन का कहना है कि टीम अपने सान ज्यादा स्पिनर लेकर जा रहा है. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि हमारे पास दो नहीं तो एक स्पिनर ज्यादा है. बाएं हाथ के दो स्पिनर और हार्दिक पंड्या के साथ आपके पास बेस्ट ऑलराउंडर हैं. ऐसे में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों खेलने वाली हैं. पंड्या और कुलदीप भी खेलेंगे. चक्रवर्ती को अगर टीम में चाहते हैं तो आपको एक तेज गेंदबाज को बेंच पर बैठाना होगा और पंड्या का दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करना होगा.वरना तीसरे तेज गेंदबाज को लाने के लिए एक स्पिनर को बाहर करना होगा.
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 विकेट लिए. उन्होंने इसके बाद कटक में वनडे डेब्यू किया और एक विकेट भी लिया. अश्विन को उम्मीद है कि उनकी कुलदीप के साथ अच्छी जोड़ी बनेगी. उन्होंने कहा-
मुझे नहीं लगता है कि कुलदीप यादव टीम में आएंगे, इससे कोई संदेह है. ऐसे में आप वरुण के लिए टीम में कैसे जगह बनाएंगे. कया वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बेशक. आप या तो वरुण और कुलदीप एक जोड़ी के रूप में लाएं, जो मुझे लगता है कि अच्छा होगा, मगर मेरा सवाल ये है कि क्या दुबई में आपको गेंद के टर्न होने की उम्मीद है. ILT20 में देखा कि दुबई में गेंद उतनी टर्न नहीं होरही थी और 180 रन के लक्ष्य को टीमें आसानी से हासिल कर रही थी. टीम को लेकर मैं थोड़ा असहज महसूस करता हूं.
ये भी पढ़ें-
'कैसे पागल लोग हैं', बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर हार के बाद बवाल, पाकिस्तानी टीम को पड़ी लताड़