Champions Trophy: 'भारत-ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना मुश्किल', दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान ने दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी

Champions Trophy: 'भारत-ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना मुश्किल', दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान ने दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी
पैट कमिंस और रोहित शर्मा.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

रिकी पोंटिंग इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा. लेकिन इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर रहे रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया से पार पाना बहुत मुश्किल होगा. उनका मानना है कि जिस तरह के खिलाड़ी इन टीमों के पास हैं और जिस तरह का हालिया इतिहास रहा है उसकी वजह से ये दोनों टीमें खिताब के लिए फेवरेट रहेंगी. आईसीसी के पिछले वनडे इवेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हुई थी. साथ ही भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तो 2017 में फाइनल खेला था. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. टीम इंडिया ने 2013 व 2002 में खिताब अपने नाम किया था. 2002 में फाइनल धुलने के चलते उसने और श्रीलंका ने ट्रॉफी शेयर की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2006 व 2009 में लगातार दो बार यह खिताब अपने नाम किया था. पोंटिंग इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने दो बार यह खिताब जीता है. पोंटिंग ने ICC Review से बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना मुश्किल है. दोनों देशों में अभी जिस तरह की खिलाड़ियों की गुणवत्ता है और जब हालिया इतिहास में बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी इवेंट को देखते हैं तो ऑस्ट्रेलिया व भारत वहां होते हैं.'

पोंटिंग बोले- चुनौती दे सकता है पाकिस्तान

 

पोंटिंग को लगता है कि पाकिस्तान ऐसी टीम हो सकती है जो इस टूर्नामेंट में मजबूत चुनौती पेश कर सकती है. उसने 2017 में भारत को हराकर खिताब जीता था. पोंटिंग ने कहा, 'इस समय बाकी टीमों में जो अच्छा क्रिकेट खेल रही है वह टीम पाकिस्तान है. पिछले कुछ समय में उनका वनडे क्रिकेट एकदम कमाल का रहा है. हमें पता है कि बड़े टूर्नामेंट्स में उनके बारे में कुछ बी कह पाना मुश्किल होता है. लेकिन लगता है कि उन्होंने बहुत सुधार किया है.' 

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक नहीं जा सका था. लेकिन इसके बाद उसने साल 2024 में तीन वनडे सीरीज खेली और तीनों में जीत दर्ज की. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया व जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी तो साउथ अफ्रीका का उसके घर में 3-0 से सफाया किया था.