विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद खेलने उतरे थे लेकिन केवल छह रन बना सके. उन्हें तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर सस्ते में आउट किया. दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबले के बाद दोनों मिले और इस दौरान कोहली ने इस गेंदबाज की तारीफ की. हिमांशु ने उनसे गेंद पर ऑटोग्राफ लिए. इस मुकाबले में दिल्ली ने पारी से रेलवे को हराया. हालांकि रणजी ट्रॉफी में उसका सफर खत्म हो गया और वह नॉकआउट्स में नहीं जा सका. मैच खत्म होने के बाद कोहली ने दिल्ली के साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में काफी समय बिताया, हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाईं. वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मिलने के लिए रेलवे के ड्रेसिंग रूम में भी गए.
कोहली से मिलने मैदान में कूदे दर्शक
वहीं इस मुकाबले के दौरान कोहली से मिलने के लिए कुछ दर्शक मैदान में पहुंच गए. पहले दिन एक दर्शक मैदान में घुसा था. मैच के तीसरे दिन तीन फैंस एक साथ अंदर चले गए थे. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया था. कोहली रणजी ट्रॉफी में लंबे समय बाद वापसी करते हुए केवल एक ही बार बैटिंग कर सके. दिल्ली ने रेलवे को दोनों पारियों में सस्ते में आउट कर दिया. इससे दिल्ली ने पारी और 19 रन से मैच जीता. इससे दिल्ली की दोबारा बैटिंग ही नहीं आई.
- 16 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के स्टार ने क्रिकेट से लिया संन्यास, आखिरी मैच को जीतकर ली विदाई
- हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- क्या हम भूल गए कि यह IPL नहीं, इंटरनेशनल मैच था?