भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई. टीम इंडिया 15 फरवरी को मुंबई से रवाना हुई और सभी खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ के सदस्य साथ में आए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसका वीडियो पोस्ट किया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हार्दिक पंड्या को उनका राशिफल बताते हुए दिखते हैं. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी वे ऐसा करते हैं. पंत अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह से भी उनकी जन्मतिथि पूछते हैं. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक ही बस से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और फिर रवाना हुए. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है.
भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. वह ग्रुप ए का हिस्सा है. बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मुकाबला है. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी तो अंतिम-4 का मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
- Champions Trophy: युवराज सिंह बोले- भारत पर भारी होगा पाकिस्तान का पलड़ा, शाहिद अफरीदी और इंजमाम उल हक सहमत नहीं, दिया यह जवाब
- Champions Trophy: टीम इंडिया के मैचों की दीवानगी का असर, आईसीसी ने एक्स्ट्रा टिकट्स बेचने का किया फैसला, जानिए कब, कैसे खरीद सकेंगे