चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का आगाज शानदार रहा. अपने पहले लीग मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक और मोहम्मद शमी के पांच विकेटों की मदद से बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. भारत को अब टूर्नामेंट के सबसे ब्लॉकबस्टर मैच में रविवार 23 फरवरी को पाकिस्तान (India vs Pakistan) से भिड़ना है. बेशक इस मैच में भारतीय टीम की निगाहें जीत दर्ज करने पर होगी लेकिन इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने एक ऐसी गलती कर दी है जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है.
टॉस के दौरान जो हुआ वो पाकिस्तान के खिलाफ परेशानी में डाल सकता है
दरअसल, भारत-बांग्लादेश मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस गंवा दिया था और नजमुल हुसैन शांतो ने सिक्के की उछाल अपने पक्ष में गिरने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उसके बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि टॉस जीतने पर वो क्या फैसला करते तो भारतीय कप्तान ने कहा था कि मैं पहले फील्डिंग का फैसला लेता. यानि टॉस हारकर भी उन्हें वो मिल गया था जो वो चाहते थे. लेकिन जब मैच शुरू हुआ और बांग्लादेश ने 228 रनों का स्कोर खड़ा किया उसके बाद हकीकत सामने आई.
पाकिस्तान के खिलाफ इस गलती से हर हाल में बचना होगा
बांग्लादेश से मिले 229 रनों का पीछा जब टीम इंडिया ने शुरू किया तब पता चला कि इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल काम है. वो इसलिए क्योंकि दुबई में इन दिनों ओस बिल्कुल भी नहीं पड़ रही है जिससे दूसरी पारी में सूखी पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल काम हो गया है. यही वजह रही कि 229 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत के 4 विकेट गिर गए और इन रनों तक पहुंचने में उसे 46.3 ओवर लग गए. अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का ही फैसला लेते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं कि टीम इंडिया के लिए रनों का पीछा करना काफी परेशानी भरा हो सकता है, इसलिए रोहित शर्मा को अपनी सोच पर नए सिरे से विचार करना होगा. क्योंकि अगर ओस नहीं गिरती है तो दुबई की पिच पर पहले बल्लेबाजी का ही ऑप्शन सबसे अच्छा है.
ये भी पढ़ें :-