टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. ऐसे में अब उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा. इसके लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है. लेकिन रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो दरअसल एक विज्ञापन है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत याद दिलाने की कोशिश की जा रही है.
विराट कोहली ने किया सबकुछ साफ
इसमें रोहित, पंत और राहुल मशूहर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर गौरव कपूर के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जैसे ही चैंपिंयस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर चर्चा होती है तभी रोहित को ये कहते हुए सुना जाता है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की जीत याद नहीं है. इसके बाद पंत और राहुल भी यही कहते हैं. लेकिन तभी कमरे में विराट कोहली की एंट्री होती है. ऐसे में विराट कोहली सभी को समझाते हैं कि हम पिछली जीत भूल चुके हैं. और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हम फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में जाकर एक टीम के तौर पर नई शुरुआत करना चाहते हैं. हम पिछली चीजों को याद नहीं रखना चाहते हैं. बल्कि हम दोबारा वही मेहनत कर चैंपियन बनना चाहते हैं.
बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में धूल चटा दी. टीम इंडिया ने आखिरी मैच पर 142 रन से कब्जा कर लिया. भारत के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम इंडिया अब पूरे आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार है.
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. इस दौरान टीम को ओपनिंग मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है. टीम के सभी खिलाड़ियों की फॉर्म वापस आ चुकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारतीय टीम खिताब पर कब्जा जमा सकती है.
ये भी पढ़ें: