भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में दिल्ली से रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. तब दो दोस्तों ने उनकी जान बचाई थी और उन्हें जलती हुई कार से बाहर निकाला था. ऋषभ पंत की जान बचाने वाले लड़कों के नाम रजत और नीशु थे. अब जानकारी सामने आई है कि रजत ने प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमिका के साथ जहर पी लिया. उन्होंने यह कदम परिवार वालों के लिए शादी के लिए राजी नहीं होने पर उठाया. रजत रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं और और जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं उनकी प्रेमिका बताई जा रही मन्नू नाम की लड़की की मौत हो गई. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के बुच्चा बस्ती गांव में चार दिन पहले 25 साल के रजत और 21 साल की मन्नू कश्यप ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. इसके बाद मन्नू की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रजत और मन्नू दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे. इसके चलते उनके परिवार को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था. मन्नू के परिवार वालों ने उसकी दूसरी जगह पर शादी भी तय कर दी थी. इसके बाद रजत और मन्नू ने जानलेवा कदम उठाया.
पुलिस ने मामले में क्या जानकारी दी
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एक युवक और युवती के जहर पीने की जानकारी मिली है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वाले सहमत नहीं हुए थे दोनों ने खेत में जाकर जहर पीया. दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर युवती की 12 फरवरी की सुबह मौत हो गई.
एसपी ने आगे कहा कि अभी युवक का उपचार चल रहा है. अभी कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच हो रही है. जो सबूत सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है.
रजत और नीशु ने दिसंबर 2022 में पंत की जान बचाई थी. जब भारतीय क्रिकेटर का हादसा हुआ तब दोनों युवक फैक्ट्री से अपने गांव लौट रहे थे. पंत ने बाद में इन दोनों युवकों का शुक्रिया कहा था. इन दोनों को उन्होंने एक-एक स्कूटी भी दी थी.
ये भी पढ़ें