रजत पाटीदार आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान हैं. 13 फरवरी को फ्रेंचाइज ने यह ऐलान किया. रजत पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान हैं. मध्य प्रदेश से आने वाला यह क्रिकेटर आईपीएल 2021 में पहली बार आरसीबी का हिस्सा बना था. इसके बाद 2022 में इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में दोबारा इस टीम में आया और तब से यही खेल रहा है. रजत के अलावा आरसीबी के पास विराट कोहली भी कप्तानी विकल्प के रूप में मौजूद थे. लेकिन फ्रेंचाइज ने फिर से पूर्व कप्तान की तरफ जाने की बजाए नए चेहरे पर दांव लगाया. आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने कहा कि मैनेजमेंट के सामने कोहली और रजत दोनों के विकल्प थे. इन दोनों के बारे में काफी सोच विचार किया गया.
बोबाट ने कहा कि फ्रेंचाइज एक भारतीय कप्तान चाहती थी लेकिन विराट कोहली को टीम की मदद करने के लिए कप्तानी का तमगा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, 'दोनों विराट और रजत कप्तानी के भरोसेमंद विकल्प थे. हम कप्तानी को ध्यान में रखते हुए ऑक्शन में नहीं जाना चाहते थे. हम भारतीय कप्तान चाहते थे क्योंकि यह भारतीय टूर्नामेंट है. निसंदेह विराट एक विकल्प थे लेकिन विराट कोहली को टीम को लीड करने के लिए कप्तानी की जरूरत नहीं है. पिछले सीजन जब फाफ (डुप्लेसी) कप्तान थे तब भी हमने यह देखा था.'
बोबाट ने बताया रजत की किस बात ने किया प्रभावित
बोबाट ने कहा कि कप्तानी को लेकर कोचिंग स्टाफ में बातचीत हुई थी और इसमें माना गया कि रजत सही विकल्प हैं. उन्होंने कहा, 'हमने डीके (दिनेश कार्तिक) के साथ कुछ समय तक बात की थी. हमारी विराट से भी कई बार बात हुई. रजत की जो बात हमें अच्छी लगी कि वह लीडरशिप और कप्तानी को लेकर काफी इच्छुक था. रजत को खेलते और मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए देखना काफी उत्साहित करने वाला था. हमने विराट से भी इनपुट लिए. इस बात के दमदार सबूत थे कि रजत एक अच्छे विकल्प थे.'
वहीं कोहली ने पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर कहा, ‘मैं और टीम के बाकी सदस्य आपके साथ हैं, रजत. जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइज में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है. आप इसके हकदार हैं.’