'किंग-किंग बोलना ज़रा कम करें', बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकारों को लगाई लताड़, बोले- संन्यास लूंगा तब..., देखिए Video

'किंग-किंग बोलना ज़रा कम करें', बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकारों को लगाई लताड़, बोले- संन्यास लूंगा तब..., देखिए Video
बाबर आजम

Story Highlights:

बाबर आजम अभी पाकिस्तान वनडे टीम में ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं.

बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं.

बाबर आजम के लिए पाकिस्तानी मीडिया किंग टर्म का इस्तेमाल करती है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उन्हें किंग कहकर न बुलाया जाए. उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों को इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया है. बाबर ने त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद कराची के नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बात की और कहा कि अभी उन्होंने किंग कहलाने जैसा खेल नहीं दिखाया है. जब वे संन्यास ले लेंगे तब इस बारे में बात की जानी चाहिए.