'हम किसी का औसत नहीं देखते', केएल राहुल को अक्षर पटेल के बाद भेजने से खुश गौतम गंभीर, कहा - हम बस काबिलियत...

'हम किसी का औसत नहीं देखते', केएल राहुल को अक्षर पटेल के बाद भेजने से खुश गौतम गंभीर, कहा - हम बस काबिलियत...
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

इंग्लैंड को वनडे सीरीज में मिली बुरी हार

अक्षर पटेल ने केएल राहुल से आगे आकर की बैटिंग

गौतम गंभीर ने बताया मास्टर प्लान

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3-0 से घर में धमाकेदार जीत दर्ज की. रोहित की कप्तानी में भारत ने सभी मैच जीते और कई खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ चुके हैं. लेकिन इस सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर पांच नहीं बल्कि अक्षर पटेल के बाद नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब बड़ा बयान दिया. 

गौतम गंभीर ने बताया मास्टर प्लान 


इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले वदनी सीरीज जीतने और अक्षर पटेल के बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन को लेकर गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

क्रिकेट इसी तरह से खेलना चाहिए. मैं जानता हूं कि बहुत से लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन लेकिन हमें इसी तरह का क्रिकेट खेलना पसंद है. ये सिर्फ बैटिंग ऑर्डर के बारे में नहीं बल्कि ये इसके बारे में है कि कौन सा खिलाड़ी कब और कहां पर इम्पैक्ट डाल सकता है. जब आपके पास एक क्वालिटी बाएं हाथ का बल्लेबाज है तो उसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाए. 

गंभीर ने आगे कहा, 

आप टॉप-5 में सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज क्यों रखना चाहते हैं. हम किसी का औसत और उसके आंकड़ें नहीं देखते हैं. हम बस उसकी काबिलयत और वह उस स्थान पर कितना इम्पैक्ट डाल सकता है. इसी चीज पर फोकस करते हैं. दोनों मैचों में अक्षर को मौका मिला और उसने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. मैं जानता हूं कि इस पर हमेशा बातचीत होती रहेगी और लोग इस बारे में बात करते रहेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि भविष्य में भी हम इसी रास्ते पर चलना चाहते हैं.


अक्षर पटेल ने की थी शानदार बैटिंग 


अक्षर पटेल की बात करें तो नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में उन्होंने नंबर पांच पर आकर उन्होंने 52 रन की पारी खेली थी. जबकि इसके बाद अक्षर ने नाबाद 41 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे वनडे मैच में उनको नंबर सात पर बल्लेबाजजी करने का मौका मिला और 13 रन ही बना सके. हालांकि अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया और वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी नंबर-5 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें: 

जोस बटलर का सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद छलका दर्द, अहमदाबाद में हारते ही कहा- कोई न कोई तरीका तो...

विराट कोहली होंगे IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान? जानिए 13 फरवरी को कितने बजे होगा ऐलान