पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. कराची में खेले गए मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका से मिले 353 रन के लक्ष्य को महज चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. सलमान आगा (134) और मोहम्मद रिजवान (122) ने शतक लगाए और 262 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को छह गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. यह पाकिस्तान की वनडे इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 का लक्ष्य हासिल किया था. साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासन (87), मैथ्यू ब्रेत्जके (83) और कप्तान टेम्बा बवुमा (82) की तूफानी पारियों के दम पर 352 रन का स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर पाए. पाकिस्तान अब त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 14 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड का सामना करेगा.
पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए फख़र जमां और बाबर आजम के दम पर जोरदार शुरुआत की. छह ओवर में स्कोरबोर्ड पर 57 रन टंग चुके थे. 19 गेंद में चार चौकों से 23 रन बनाने के बाद बाबर आउट हो गए. लेकिन फख़र ने जोरदार खेल जारी रखते हुए सऊद शकील (15) के साथ मिलकर टीम की रनगति को गिरने नहीं दिया. दोनों स्कोर को 87 तक ले गए. यहां पाकिस्तान ने चार रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए. पहले शकील आउट हुए फिर फख़र भी चलते बने. उन्होंने 28 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 41 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन था. इस मुश्किल स्थिति में कप्तान रिजवान और सलमान साथ आए. दोनों ने पलटवार किया और पाकिस्तान को मुकाबले में बनाए रखा. साउथ अफ्रीका ने छह बॉलर आजमाए लेकिन कोई भी इन दोनों बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका.
सलमान आगा ने ठोका पहला वनडे शतक
रिजवान ने 106 गेंद में करियर का चौथा वनडे शतक पूरा किया तो सलमान ने 87 गेंद में करियर का पहला वनडे शतक लगाया. 44वें ओवर में टीम 300 रन तक पहुंच गई और फिर औपचारिकता बची थी. जब टीम जीत की हद पर थी तब लुंगी एनगिडी की गेंद पर सलमान आउट हो गए. उन्होंने 103 गेंद में 16 चौकों व दो छक्कों से 134 रन की पारी खेली. रिजवान ने 128 गेंद में नौ चौकों व तीन छक्कों से 122 रन की नाबाद पारी खेली. तय्यब ताहिर ने विजयी चौका लगाकर मैच खत्म किया.
साउथ अफ्रीका की तरफ से भी बैटिंग में धूमधड़ाका
इससे पहले कराची के नवनिर्मित मैदान में पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी जमकर धुलाई हुई. अपने कई मुख्य सितारों के बिना खेल रही प्रोटीयाज टीम ने तूफानी खेल दिखाया और 352 का स्कोर खड़ा किया. कप्तान बवुमा ने 96 गेंद में 13 चौकों से 82 रन बनाए तो दूसरा ही वनडे खेल रहे ब्रेत्जके ने 84 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के से 83 रन की पारी खेली. वहीं हेनरिक क्लासन ने महज 56 गेंद में 11 चौकों व तीन छक्कों से 87 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में काइल वराइरन ने 32 गेंद में 44 रन की पारी खेली.