यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में क्यों मिली जगह? हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा - मैं बस एक...

यशस्वी जायसवाल को बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में क्यों मिली जगह? हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा - मैं बस एक...
वरुण चक्रवर्ती, गौतम गंभीर और यशस्वी जायसवाल

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती को मिला बड़ा मौका

गौतम गंभीर ने खोला राज

भारत ने इंग्लैंड का किया क्लीन स्वीप

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है.  इससे ठीक पहले टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव किए और जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने के चलते उनके जगह हर्षित राणा को शामिल किया. जबकि यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया. ऐसे में टीम इंडिया के फाइनल स्क्वॉड में चक्रवर्ती को मौका देने पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा किया.

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को शामिल किये जाने पर कहा, 

इसका सिर्फ एकमात्र कारण यही है कि हम मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने वाला एक और विकल्प चाहते थे.  हम जानते हैं कि वरुण टीम के अंदर क्या लेकर आता है. वरुण उन कई टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. जिन्होंने उसका सामना नहीं किया है. वह टीम इंडिया का एक्स फैक्टर भी साबित हो सकता है. 

वहीं गंभीर ने आगे वरुण चक्रवर्ती के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर कहा, 

मैं ये नहीं कहने जा रहा हूं कि वह पहले मैच से आगाज करने जा रहा है. लेकिन एक मजबूत गेंदबाजी लाइन आप होना हमेशा अच्छा होता है. क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह मिडिल ओवर्स में विकेट ले सकता है तो ये टीम के लिए काफी फायदेमंद है. यशस्वी के पास आगे शानदार भविष्य है और हम सिर्फ 15 खिलाडी ही चुन सकते हैं.  


 

भारत का कब होगा मुकाबला ?

टीम इंडिया की बात करें तो उसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की और अब रोहित शर्मा की सेना अपने जीत के क्रम को आईसीसी टूर्नामेंट में भी जारी रखना चाहेगी. भारत का सामना अब 20 फरवरी को दुबई के मैदान में बांग्लादेश से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

ये भी पढ़ें: 

जोस बटलर का सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद छलका दर्द, अहमदाबाद में हारते ही कहा- कोई न कोई तरीका तो...

विराट कोहली होंगे IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान? जानिए 13 फरवरी को कितने बजे होगा ऐलान