विराट कोहली होंगे IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान? जानिए आज कितने बजे होगा ऐलान

विराट कोहली होंगे IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान? जानिए आज कितने बजे होगा ऐलान
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने 2021 आईपीएल के साथ आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी.

विराट कोहली ने 2013 से आरसीबी की कप्तानी संभाली थी.

आरसीबी 2016 के बाद से आईपीएल फाइनल नहीं खेली है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन का आगाज 21 मार्च से होना है और इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अपने नए कप्तान का ऐलान करने वाली है. आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान आज यानि 13 फरवरी को होना है. आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट और हेड कोच एंडी फ्लॉवर आज सुबह साढ़े 11 बजे अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर सकते हैं. इस जिम्मेदारी के लिए कुछ नाम दावेदारी में हैं. इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या शामिल हैं. इनमें से पाटीदार को छोड़कर बाकी तीनों आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी का नेतृत्व किया था. 

कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी संभाली और 66 में जीत मिली जबकि 70 मैच गंवाए. वे आईपीएल में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच खेलने में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे एमएस धोनी (226) और रोहित शर्मा (158) के नाम हैं. कोहली ने 2011 में पहली बार कप्तानी संभाली थी. लेकिन 2013 से वे स्थायी कप्तान बन गए थे. उनके नेतृत्व में आरसीबी ने 2016 में फाइनल खेला था. यहां पर सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों उसे हार मिली थी.

फाफ डुप्लेसी 2022-2024 तक रहे कप्तान

 

आईपीएल 2024 में यह टीम साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में खेली थी और प्लेऑफ तक गई थी. 2022 में इस खिलाड़ी को आरसीबी की कप्तानी मिली थी. आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले डुप्लेसी को रिलीज कर दिया गया और वे अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं. डुप्लेसी के कप्तान रहते इस टीम ने तीन में से दो सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. आरसीबी उन टीमों में से है जिसने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है. 

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी स्क्वॉड

 

विराट कोहली, जॉश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियम लिविंगस्टन, रसिख सलाम, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, टिम डेविड, सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, नुवान थुसारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी और मनोज भंडागे.