मैदान पर डांट खाने के बाद कुलदीप यादव को ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान भी रोहित शर्मा ने गुस्से में घूरा, नहीं पहन पा रहे थे ब्लेजर, VIDEO

मैदान पर डांट खाने के बाद कुलदीप यादव को ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान भी रोहित शर्मा ने गुस्से में घूरा, नहीं पहन पा रहे थे ब्लेजर, VIDEO
रोहित शर्मा और कुलदीप यादव

Highlights:

रोहित शर्मा को कुलदीप यादव पर गुस्सा करते देखा गया

कुलदीप यादव सही ढंग से ब्लेजर नहीं पहन पा रहे थे

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने खिताब पर 4 विकेट से कब्जा जमा लिया. लेकिन प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. कुलदीप ने जहां गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के दो अहम बल्लेबाज यानी की केन विलियमसन और रचिन रवींद्र को आउट किया. वहीं रोहित ने बल्ले से 76 रन की पारी खेली. मैच के बाद हर भारतीय खिलाड़ी को रोजर बिन्नी ने ब्लेजर पहनाया. इस दौरान कुलदीप यादव की बारी आई और अंत में रोहित शर्मा थे. लेकिन रोहित गुस्सा हो गए.

रोहित को क्यों आया कुलदीप पर गुस्सा

बीसीसीआई के प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को प्रेजेंटेशन के दौरान ब्लेजर पहना रहे थे. इस दौरान कुलदीप यादव की बारी आई और उसके बाद रोहित शर्मा का नंबर था. कुलदीप सही ढंग से ब्लेजर नहीं पहन पाए, ऐसे में रोहित ने उन्हें घूरकर देखा और वो बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए. इस बीच कुलदीप चल दिए. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि पिछले दो मैचों से कुलदीप यादव को डांट पड़ रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस गेंदबाज को एक मैच में डांट लगाई थी. वहीं इससे पहले भी उन्हें कप्तान से DRS लेने को लेकर डांट पड़ चुकी है.

रोहित- विराट ने किया डांस

एक तरफ जहां बाकी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर जीत  का जश्‍न मनाया. वहीं दूसरी तरफ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित और कोहली ने स्‍टंप उखाड़ा और  उससे ही मैदान पर डांडिया खेलने लगे.  फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 76 रन कप्‍तान रोहित शर्मा ने बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन, केएल राहुल ने नॉटआउट 34 रन बनाए. हालांकि फाइनल में कोहली का बल्‍ला नहीं चल पाया और वह एक रन ही बना पाए. 

एक साल में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी

ये भारत की तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. इससे पहले साल 2002 और 2013 में भारत ने इस खिताब को जीता था. वहीं एक साल के अंदर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है. इससे पहले पिछले साल जून में भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था. रोहित ने अपनी कप्‍तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिला दी है. साल 2023 में वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद वह आखिरकार भारत को अपनी कप्‍तानी में वनडे फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जिताने में सफल रहे.
 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि उसने...

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO