आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जीत का क्रम जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में 44 रन से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया का अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. जैसे ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के सामने तय हुआ. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का माथा चकरा गया और उन्होंने न्यूजीलैंड पर जीत के बाद टेंशन वाली बात कही.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
दरअसल, रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के सामने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर करके चार स्पिनर खिलाने का फैसला किया. जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लिया तो भारत ने 44 रन से जीत दर्ज कर ली. अब वरुण को ही ऑस्ट्रेलिया के सामने होने वाले सेमीफाइनल मैच में खिलने पर सवाल किया गया तो रोहित शर्मा ने कहा,
हमें अगले गेम के लिए क्या करना है इस बारे में मुझे खुद थोड़ा सोचना होगा लेकिन इससे अच्छा सिरदर्द बढ़ गया है. अगर वह (वरुण) सही गेंदबाजी करता है तो उसे पढ़ना बहुत मुश्किल है. इतने छोटे गेम में स्पीड महत्वपूर्ण है. गेम जीतने की कोशिश करें और सब कुछ सही करें. गलतियां होती हैं लेकिन उन्हें सुधारना महत्वपूर्ण है. यह एक अच्छा गेम होने वाला है.
भारत का कब होगा सेमीफाइनल
रोहित शर्मा का सिरदर्द अब टीम इंडिया के लिए इसलिए बढ़ गया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के सामने वरुण चक्रवर्ती को खिलाएंगे या नहीं. लेकिन वरुण ने दमदार प्रदर्शन करके पहले मैच में ही खुद को साबित कर दिया है. वरुण ने न्यूजीलैंड के सामने पांच विकेट झटके, जिससे 250 रनों का चेज करते हुए कीवी टीम 205 रन ही बना सकी और 44 रन से हार गई. टीम इंडिया का सामना अब चार मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रलिया से होगा.
ये भी पढ़ें :-