ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍या चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा का प्‍लेइंग इलेवन को लेकर खुलासा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍या चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा का प्‍लेइंग इलेवन को लेकर खुलासा
भारतीय टीम

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्‍या टीम इंडिया अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी, इसे लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. भारत और  ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में टॉप पर रही. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, जिन्‍होंने पांच विकेट लेकर धमाका कर दिया था.

सेमीफाइनल में भी यहां की परिस्थितियों और पिच को देखते हुए क्‍या टीम इंडिया क्‍या चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरेगी. इस पर रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जाब दिया है. रोहित ने कहा- 

खेल अभी खत्म हुआ है.हमें वाकई सोचना होगा. अगर हम चार स्पिनर खिलाना भी चाहें, तो हम चार स्पिनरों को कैसे शामिल कर सकते हैं. अगर हम ऐसा नहीं करते, तो हम ऐसा नहीं कर सकते. गेंदबाजी विकल्पों के मामले में जो भी हमारे लिए कारगर होगा, हम उसे आजमाएंगे. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि यहां की परिस्थितियाँ ऐसी हैं. हम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और हम जानते हैं कि क्या कारगर है और क्या नहीं. इसलिए हम इसे एक दिन देंगे. हम इस बारे में सोचेंगे कि कौन सा संयोजन सही रहेगा. 


न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा चार स्पिनर्स मैदान पर उतरे थे. चारों ने मिलाकर कुल 8 विकेट लिए थे और न्‍यूजीलैंड की पारी को 45.3 ओवर में 2054 रन पर समेटकर भारत को 44 रन से जीत दिला दी थी.इस जीत के बाद भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया, जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में वह अब  ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्‍ट्रेलिया से टकराएगी.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरा BCCI, भारतीय कप्‍तान को 'मोटा' कहने पर कांग्रेस नेता को दिया मुंहतोड़ जवाब, सेकेट्री ने कहा- यह बहुत अपमानजनक है

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि, रिकी पॉन्टिंग भी छूटे पीछे

अक्षर पटेल ने IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले अपनी बैटिंग को लेकर दी बड़ी चेतावनी, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने जब मैं...