आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने सुपरस्टार कल्चर पर खुलकर अपनी बात सामने रखी. टीम इंडिया में चलने वाले सुपरस्टार कल्चर को लेकर अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम लेकर कहा कि आपने बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन आपका काम है ये और आप सब कोई एक्टर नहीं बल्कि खिलाड़ी हैं.
अश्विन ने क्या कहा ?
टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर को लेकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
भारतीय क्रिकेट में चीजों को सामान्य करना चाहिए. हमें भारतीय क्रिकेट टीम में सुपरस्टारडम और सुपर सेलेब्रिटीज जैसी चीज को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. हम सभी क्रिकेटर्स हैं कोई एक्टर नहीं हैं. हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा इंसान बनना चाहिए, जिससे आम लोग भी जुड़ सकें और अपनी तुलना कर सकें.
अश्विन ने आगे कहा,
उदाहरण के तौरपर आगे आप रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली हैं और आपने बहुत कुछ हासिल किया है. जब आप एक और शतक जड़ते हैं तो ये सिर्फ आपकी उपलब्धि के बारे में नहीं होना चाहिए. ये सिर्फ आपका काम यानी बिजनेस है. आपका लक्ष्य आपकी उपलब्धियों से बड़ा होना चाहिए.
भारत का कब होगा मुकाबला ?
वहीं वर्तमान टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया में जंग चलती रहती है. जबकि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में तो इसका लेवल और बढ़ जाता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार माने जाते हैं. अब ये दोनों सीनियर खिलाड़ी मिलकर आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलेगा.
ये भी पढ़ें :-