टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले आत्मविश्वास से लैस नजर आ रहे हैं. भारत को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. टीम इंडिया पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ एक ही ग्रुप में हैं. इसके बाद टीम 23 फरवरी को सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी. इस बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी दुबई में जमकर अभ्यास कर रही है. रोहित ने नेट्स में पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया और अब उन्होंने जमकर उनकी तारीफ की है.
रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी नेट गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, दोनों ही पाकिस्तानी नेट गेंदबाज काफी अच्छे थे. उनके साथ मेरी बेहद कम समय के लिए बात हुई.
स्पिनर्स को लेकर क्या बोले रोहित?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. इस तरह पांच स्पिनरों को शामिल करने के प्लान पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पहली बात तो हमारे पास दो स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं. मैं उन्हें पांच स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर, सुंदर हमें बल्लेबाजी में बहुत गहराई देते हैं.
बता दें कि, भारतीय टीम अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगी, जिसमें गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ उसका पहला मैच होगा. 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
पाकिस्तान ने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी पर 10 विकेट से कब्जा किया था. रोहित शर्मा एंड कंपनी ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक और आईसीसी खिताब जीतने पर फोकस करेगी. आईसीसी टूर्नामेंट्स यानी की वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर भारत ने 21 मैचों में 16 मैच जीते हैं और सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं.