आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हो चली थी. लेकिन रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की ख़बरों को खामोश करते हुए कह दिया था कि वह इस फॉर्मेट को छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं. जबकि अब रोहित के संन्यास नहीं लेने पर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि रोहित शर्मा को किसी भी तरह की आलोचना को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. वह संन्यास क्यों लेंगे वो तो एक बेहतरीन कप्तान हैं.
एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
अगर आप बाकी कप्तानों की तुलना में रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत देखें तो लगभग 74 प्रतिशत है. वह अगर आगे बढ़ते रहे तो अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे कप्तान साबित होंगे.
डिविलियर्स ने आगे कहा,
रोहित ने ये भी कहा कि वह रिटायर नहीं होने जा रहे हैं. उन्होंने अनुरोध किया है कि अफवाहें न फैलाएं. वह संन्यास क्यों लेंगे. सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी वह इस तरह के रिकॉर्ड के साथ आगे खेलना चाहेंगे. फाइनल में 76 रन बनाकर उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने टीम की सफलता की नींव रखी और दबाव के चरम पर होने से उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया.
एबी डिविलियर्स ने रोहित की बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा,
रोहित शर्मा के पास संन्यास लेने का कोई कारण नहीं है. उनके पास किसी भी आलोचना को सहने का कोई कारण नहीं है. उनके रिकॉर्ड सब कुछ बयां करते हैं. उनका पावरप्ले का स्ट्राइकरेट साल 2022 से बढ़कर 115 का हो गया है. यही एक अच्छे और बेहतरीन बल्लेबाज के बीच अंतर होता है.
ये भी पढ़ें :-