भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेल रही है. इस बीच पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला लिया लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इस बीच भारतीय टीम के कप्तान की एक ऐसी तस्वीर भी आई जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया है. रोहित शर्मा की फिटनेस ने इस मुकाबले के दौरान जवाब दे दिया.
वापस मैदान पर लौटे रोहित
रोहित कुछ समय के बाद हालांकि मैदान पर आ गए. रोहित को इस दौरान मैदान पर अच्छे से दौड़ते हुए देखा गया. हालांकि जब रोहित मैदान से बाहर गए थे तब फैंस की चिंता बढ़ चुकी थी. लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि रोहित बैटिंग करेंगे.
बता दें कि रोहित के अलावा बीच मैच में मोहम्मद शमी को भी चोट लगी जिसके बाद फिजियो ने शमी की मदद की. ऐसे में स्टार भारतीय पेसर भी कुछ समय के भीतर मैदान पर आ गया. भारतीय टीम के लिए आज का मैच बेहद अहम है क्योंकि टीम इंडिया अगर ये मैच जीतती है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं पाकिस्तान अगर ये मुकाबला हारता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.
भारतीय टीम को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली थी. इस मैच में रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन ठोके थे. रोहित पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन पहले इंग्लैंड और फिर पहले मैच में इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि वो बल्ले से धमाका करने के लिए तैयार हैं.
'इनका पूरा परिवार दौड़ नहीं सकता', इमाम उल हक हुए रनआउट तो सुनील गावस्कर- रवि शास्त्री ने लिए मजे, इंजमाम उल हक को बीच में घसीटा