टीम इंडिया दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जमकर तैयारी कर रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान यूएई के एक गेंदबाज ने उन्हें काफी परेशान किया. उनके पैर को निशाना बनाया. रोहित शर्मा ने खुद कहा कि वह उनका पैर तोड़ने की कोशिश कर रहा था. रोहित यूएई के इस गेंदबाज के फैन हो गए हैं.
दरअसल पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को तैयारी कराने के लिए यूएई के घरेलू क्रिकेटर अवैस अहमद ने उन्हें नेट्स में गेंदबाजी की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अवैस यूएई के लिए क्रिकेट खेलते हैं, मगर वह पाकिस्तान मूल के हैं. वह नसीम शाह के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा से ही ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय कप्तान को अपना फैन बना लिया. नेट्स सेशन के बाद अहमद ने रोहित से मुलाकात की. भारतीय कप्तान ने अहमद की तारीफ की. इस दौरान भारतीय कप्तान ने अहमद को छेड़ा, जिसने इनस्विंग यॉर्कर से उनके पैरों को निशाना बनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रोहित ने कहा-
क्लास बॉलर, आप हमारे जूते... पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इनस्विंग यॉर्कर मारकर. बढ़िया भाई बढ़िया. .आप लोग यहां आकर हमारी मदद कर रहे हो. शुक्रिया.
रोहित पिछली बार जब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेले थे तो उन्होंने 55 गेंदों पर 48 रन बनाए थे. यह एशिया कप 2018 का फाइनल था और भारत ने आखिरी गेंद पर रोमांचक मैच सिर्फ तीन विकेट से जीता था. रोहित का दुबई में अच्छा रिकॉर्ड है.दुबई में पांच वनडे पारियों में 105.66 की औसत से 303 रन बनाए हैं. उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें :-