Champions Trophy: बीसीसीआई ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? सेलेक्शन से पहले ही खुल गया भेद

Champions Trophy: बीसीसीआई ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? सेलेक्शन से पहले ही खुल गया भेद

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के साथ है.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ तीन वनडे की सीरीज खेलेगा.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय में कमाल का खेल दिखाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 18 जनवरी को किया जाएगा. मुंबई में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्क्वॉड की घोषणा होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (17 जनवरी) को इस बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी साफ कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत किसकी कप्तानी में खेलेगा. बीसीसीआई ने कहा कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होंगे. इसका मतलब है कि रोहित कप्तान की भूमिका निभाते हुए टीम सेलेक्शन के ऐलान के वक्त रहेंगे. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान होगा. यह सीरीज फरवरी के पहले सप्ताह में खेली जाएगी जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से है और भारत का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के साथ है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग में सुपर फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. वे सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट से बाहर बैठे थे. वहां पर वे पांच पारियों में केवल 31 रन बना सके थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने केवल 91 रन बनाए थे. हालांकि उन्होंने आखिरी टेस्ट के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं.

रोहित शर्मा वनडे में बरसा रहे रन

 

37 साल के रोहित का हालांकि वनडे में हालिया प्रदर्शन जोरदार रहा था. वर्ल्ड कप 2023 में वे दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. साल 2024 में भारत ने तीन ही वनडे मुकाबले खेले थे जो श्रीलंका में हुए. इनमें केवल रोहित ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे जो मुश्किल पिचों पर भी मनमाफिक खेल सके थे. बाकी बल्लेबाज स्पिन के आगे ढेर हो गए थे और भारत को 27 साल बाद श्रीलंका के आगे वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी.

रोहित शर्मा छोड़ चुके हैं टी20 इंटरनेशनल

 

रोहित हाल ही में मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे. उन्होंने पहले लाल गेंद से अभ्यास किया. इसके बाद वह और हार्दिक पंड्या सफेद गेंद से प्रैक्टिस कर रहे थे. इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में रोहित को अभ्यास सत्र में उनके चिर परिचित शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद यह कदम उठाया था. 

ये भी पढ़ें