रयान रिकल्टन ने शतक से रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाला बना पहला विकेटकीपर

 रयान रिकल्टन ने शतक से रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाला बना पहला विकेटकीपर
अफगानिस्तान के सामने शतक जड़ने के बाद रयान रिकल्टन

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतकों की बौछार

तीसरे मैच में लगा पांचवां शतक

रयान रिकल्टन ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जबसे 19 फरवरी से आगाज हुआ है. इसके बाद से शतकों की बौछार सी हो रही है. पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉम लाथम और विल यंग ने शतक जड़े. इसके बाद बांग्लादेश के तौहीद ह्रदय और भारत के शुभमन गिल ने शतक लगाया. अब शतकवीर बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकल्टन का नाम भी जुड़ गया. रयान ने 103 रन की शानदार पारी अफगानिस्तान के सामने खेली और उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया. 


रयान रिकल्टन ने जड़ा शतक 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. साउथ अफ़्रीका के लिए ओपनिंग करने आए रयान रिक्ल्टन ने शुरू से आक्रामक शॉट्स लगाए. उन्होंने एक छोट संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा और उसके बाद रासी वान डर डुसें व एडन मार्करम ने भी फिफ्टी जड़ी. साउथ अफ्रीका के लिए रयान ने 101 गेंद में सात चौके और एक छक्के से चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़ा. जबकि इसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ दिया. रयान अब साउथ अफ्रीका के लिए बतौर विकेटकीपर  चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए शतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं. 


चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ़्रीकी विकेटकीपर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी :- 

103 - रयान रिकेल्टन बनाम अफगानिस्तान, कराची, 2025
70 - एबी डिविलियर्स बनाम भारत, कार्डिफ़, 2013
69 - मार्च बाउचर बनाम पाकिस्तान, मोहाली, 2006

साउथ अफ्रीका ने बनाए 315 रन 


रयान रिकल्टन ने साउथ अफ्रीका के लिए 106 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 103 रन की पारी खेली. जबकि  टेम्बा बवुमा (58), रासी वान डर डुसें (52) व एडन मार्करम (52) ने भी फिफ्टी जड़ी. जिससे साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को चेज करने के लिए 316 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. अब साउथ अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान टीम को ढेर करके विजयी आगाज करना चाहेगी.  

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम के भीतर से ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा होगा, केएल राहुल का कैच छूटा तो जाकिर की तरफ इशारा कर बोले- तुम्हारा...

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर जीत के बाद इशारों में पाकिस्तान को दिया मैसेज, कहा- 23 तारीख को आऊंगा फिर देखूंगा कि...