'इंटेंट घर में भूल गए क्या ?', बाबर आजम को भारत के अश्विन ने जमकर लताड़ा, कहा - उसके पास कोई शॉट नहीं और...

'इंटेंट घर में भूल गए क्या ?', बाबर आजम को भारत के अश्विन ने जमकर लताड़ा, कहा - उसके पास कोई शॉट नहीं और...
फिफ्टी का जश्‍न मनाते बाबर आजम

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का बुरा हाल

पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दी मात

बाबर आजम को अश्विन ने जमकर सुनाया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के सामने 321 रनों के चेज में काफी धीमी पारी खेली. जिसके चलते पाकिस्तान टीम के अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. अश्विन ने अब बाबर आजम को उनकी पारी के लिए जमकर लताड़ा और कहा कि इंटेंट क्या घर में भूल गए थे. 


अश्विन ने बाबर आजम को लताड़ा 


न्यूजीलैंड के सामने 321 रनों के चेज में बाबर आजम ने 90 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 64 रन ही बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का ही रहा. जिस पर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

मैं बाबर आजम का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन जब कभी-कभी आप अपने कद का सम्मान करने लगते हैं तो ये एक समस्या बन जाती है. लेकिन टीम से आगे किसी की भी प्रतिष्ठा नहीं है. बाबर आजम की पारी देखना बहुत मुश्किल था. 

अश्विन ने आगे कहा, 

पारी के दौरान इंटेंट कहां था, घर पर भूल गए थे क्या? मुझे सही में लगता है कि बाबर आजम के पास शॉट के विकल्प नहीं थे. उनके पास कोई शॉट नहीं है. उनके पास चौका लगाने का कोई शॉट नजर नहीं आया. कोई भी स्वीप या रिवर्स स्वीप नहीं है. बॉटम हैंड काम नहीं कर रहा. ऐसी पारी तो 1990 के दशक में भी नहीं खेली गई थी. 

पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसे हालात 


वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के सामने हारने के बाद अब उनकी टीम भारत के सामने दुबई के मैदान में महामुकबला खेलने उतरेगी. पाकिस्तान टीम को अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाकी के दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. जिसमें बाबर आजम का फॉर्म में आना उनके लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम के भीतर से ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा होगा, केएल राहुल का कैच छूटा तो जाकिर की तरफ इशारा कर बोले- तुम्हारा...

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर जीत के बाद इशारों में पाकिस्तान को दिया मैसेज, कहा- 23 तारीख को आऊंगा फिर देखूंगा कि...