चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस स्‍टार खिलाड़ी को दो बोर्ड ने किया सस्‍पेंड, दो दिन के अंदर करियर को लगा डबल झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस स्‍टार खिलाड़ी को दो बोर्ड ने किया सस्‍पेंड, दो दिन के अंदर करियर को लगा डबल झटका
शाकिब अल हसन

Highlights:

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ी

शाकिब बॉलिंग से सस्‍पेंड

अब एक्‍शन की होगी जांच

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्‍तान और दुबई में खेली जाएगी. आठ साल के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है, जिसमें खेलने के लिए हर खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच वर्ल्‍ड क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले स्‍टार ऑलराउंडर को दो बोर्ड ने सस्‍पेंड कर दिया. स्‍टार खिलाड़ी के करियर को दो दिन के अंदर ही डबल झटका लग गया.

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड के बाद अब बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी निलंबित कर दिया है. बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि शाकिब जल्‍द ही मान्‍यता प्राप्‍त परीक्षण सेंटर में दोबारा जांच के लिए उपस्थित होंगे, ताकि उनके एक्‍शन को मंजूरी मिल सके और  उनका निलंबन हट सके. 

संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट 

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में एक मैच के दौरान उनके संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन की रिपोर्ट की गई थी. वो इस महीने के शुरुआत में आईसीसी  की मान्‍यता वाले परीक्षण सेंटर में अपने एक्‍शन की जांच में विफल रहे थे. जिसके बाद इंग्‍लैंड बोर्ड ने उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उन्‍हें बॉलिंग से बैन कर दिया गया. शाकिब अब बतौर बल्‍लेबाज घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल सकते हैं. 

शाकिब अल हसन पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनके राजनीतिक करियर में भी भूचाल आया हुआ है. उनकी पार्टी अवामी लीग की सरकार गिर गई. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्‍तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. इसके बाद उन पर हत्‍या के आरोप में मामला दर्ज हुआ. जिस वजह से वो बांग्‍लादेश नहीं लौट पाए.कुछ महीने पहले ही उन्‍होंने टेस्‍ट और टी20 क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. वो वनडे ही खेल रहे हैं और उनका टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी है, लेकिन अगर समय रहते उनका सस्‍पेशन नहीं हटा तो उनके लिए परेशानी भी खड़ी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें-