IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग की समझ पर सवाल उठाने वाले पत्रकार को दिया तगड़ा जवाब, बोले- जाकर गूगल करो और...

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग की समझ पर सवाल उठाने वाले पत्रकार को दिया तगड़ा जवाब, बोले- जाकर गूगल करो और...
Jasprit Bumrah

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के सबसे कामयाब बॉलर हैं.

भारतीय टीम की बैटिंग ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार नाकाम रही है.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद तूफानी अंदाज में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आगाज किया. उनसे एक पत्रकार ने टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर सवाल किया लेकिन यह भी कह दिया कि यह सवाल आपसे नहीं होना चाहिए था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मुस्कुराते हुए जवाब देना शुरू किया. उन्होंने पत्रकार से गूगल का इस्तेमाल कर टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जांचने को कह दिया. यह रिकॉर्ड बुमराह के नाम ही है. उन्होंने 2022 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जुटाए थे.

भारतीय बैटिंग ब्रिस्बेन टेस्ट में भी बिखरती हुई दिखी. टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसकी तरफ संकेत करते हुए बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहला सवाल हुआ. भारतीय गेंदबाज ने जवाब में कहा, 'दिलचस्प सवाल है. आप मेरी बल्लेबाजी की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल करना चाहिए और टेस्ट मैच के एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड देखना चाहिए कि वह किसके नाम है.' इस बयान के बाद सभी लोग हंसने लगे.

बुमराह ने भारतीय टीम का किया बचाव

 

बुमराह ने आगे कहा,

मजाक से हटकर कहूं तो एक टीम के रूप में हम लोग एकदूसरे पर अंगुली नहीं उठाते हैं. हम उस मानसिकता में नहीं रहते कि तुम्हें यह करना चाहिए और तुम्हें वह करना चाहिए. हम ऐसा नहीं करते. एक टीम के रूप में हम बदलाव से गुजर रहे हैं. बहुत सारे नए खिलाड़ी आ रहे हैं. यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. यहां का माहौल अलग है, विकेट पर अलग चुनौती है. बॉलिंग में हम बदलाव देख रहे हैं जिससे यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उनकी मदद करूं. मैं उनकी मदद की कोशिश कर रहा हूं. हमें सीखना होगा, नए रास्ते निकालने होंगे और आगे जाना होगा. यह सब सफर का हिस्सा होते हैं. 

ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में भारत की ओर से बुमराह छह विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. लेकिन बाकी पेसर जैसे मोहम्मद सिराज, आकाश दीप एक-एक विकेट ही ले सके. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन का स्कोर बना दिया.