टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर गाबा टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर बिफरे हैं. गावस्कर ने कहा कि केएल राहुल को पारी की पहली गेंद खेलनी चाहिए क्योंकि यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए. गावस्कर ने कहा कि दूसरी बार ऐसा हुआ है जब जायसवाल मैच के पहले ओवर में आउट हुए हैं. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोका था लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में ये बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने जायसवाल को आउट किया था. वहीं गाबा टेस्ट में भी स्टार्क ने ही इस बल्लेबाज को आउट किया.
गावस्कर ने अब भारतीय बैटर्स को नसीहत दी है और कहा है कि स्कोरबोर्ड को देखने से ज्यादा अच्छा है वो समय को देखें. क्योंकि 15 ओवर में ही भारत ने 4 विकेट गंवा दिए. गाबा टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली 3 रन, जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल खेलें पारी की पहली गेंद
ऐसे में गावस्कर ने कहा कि, स्कोरबोर्ड को मत देखो और घड़ी को देखो. तुम्हें घड़ी को देख ये सोचना होगा कि तुम्हें लंच तक वहां खड़ा रहना है. यहां आपको क्रीज पर जमने का समय मिल जाएगा. इससे आपको पिच का भी अंदाजा हो जाएगा. वहीं जायसवाल को पहली गेंद का सामना नहीं करना चाहिए बल्कि उनकी जगह केएल राहुल को पारी की पहली गेंद खेलनी चाहिए. हम जायसवाल के साथ देख रहे हैं वो जल्द आउट हो जा रहे हैं और वो भी पहले ओवर में. ऐसे में राहुल को आगे आना चाहिए.
बता दें कि जायसवाल वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने मिचेल स्टार्क को चैलेंज किया था. लेकिन उस चैलेंज के बाद स्टार्क ने ही उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट किया है. मिचेल स्टार्क की गेंद पर गाबा में जायसवाल कैच दे बैठे. ऐसे में सुनील गावस्कर ने जायसवाल के शॉट को लेकर उन्हें ट्रोल किया और कहा कि, ये तुम्हारा बेस्ट शॉट नहीं था. तुम्हारे सामने 445 रन हैं. ऐसे में तुम्हें अपनी आंख गड़ाकर रखनी होगी. जिस गेंद पर तुम आउट हुए वो छोटी गेंद नहीं थी और कि तुमने उसे फ्लिक कर दिया. तुमने बेहद आसान कैच दिया. पैट कमिंस ने बेहतरीन फील्डिंग लगाई थी.
गावस्कर ने आगे कहा कि, ओपनिंग बैटर से इस तरह के शॉट की उम्मीद नहीं की जाती है खासकर तब जब आपकी टीम के सामने 445 रन हों. तुम्हें एक घंटे क्रीज पर रहना था.
ये भी पढ़ें:
खूबसूरती के साथ ये महिला क्रिकेटर्स फिटनेस के मामले में विराट कोहली को देती हैं कड़ी टक्कर