टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि विराट कोहली अपनी कमजोरी के बारे में काफी ज्यादा सोच रहे हैं. वो आउटसाइड ऑफ स्टम्प की गेंद को लेकर सोचे ही जा रहे हैं और यही उनपर भारी पड़ रही है. कार्तिक के अनुसार कोहली ऑफ स्टम्प की गेंद को छोड़ना चाहते हैं लेकिन उनका दिमाग उन्हीं के साथ खेल रहा है. कोहली गाबा टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
विराट नहीं चाहकर भी गेंद छू दे रहे हैं
कार्तिक ने कहा कि, विराट ये कह रहे हैं कि मुझे ऑफ स्टम्प की गेंद को नहीं खेलना है. मैं उसे छोड़ना चाहता हूं. लेकिन वो इसमें इतना खो गए हैं कि वो इसके बारे में दिन- रात सोच रहे हैं. और यहीं पर काम खराब हो रहा है. मुझे लगता है कि जब शरीर रिएक्ट करता है तो उनका हाथ काफी मजबूती से गेंद पर जाता है और यही कारण है कि उनका बाहरी किनारा लग जा रहा है.
कोहली का दिमाग उनके साथ खेल कर रहा है: कार्तिक
कार्तिक ने आगे कहा कि, अगर आप मुझे ये कह रहे हो कि विराट को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो ये गलत है. उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं. वो सब जानते हैं और वो इसे छोड़ना भी चाहते हैं. लेकिन जब मैच के दौरान वो कर नहीं पा रहे हैं. उनका दिमाग उन्हीं के साथ खेल रहा है. जैसे ही गेंद रिलीज हो रही है विराट खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
बता दें कि विराट कोहली ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की पिछली 5 पारियों में 31.50 की औसत के साथ कुल 126 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 5 बार आउट हुए हैं. पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया था लेकिन इस बाद विराट का बल्ला पूरी तरह खामोश हो गया. उसके बाद से विराट ने 7, 11 और 3 रन बनाए हैं.
खूबसूरती के साथ ये महिला क्रिकेटर्स फिटनेस के मामले में विराट कोहली को देती हैं कड़ी टक्कर