आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में धमाकेदार अंदाज से खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराया और इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब तीन बार जीतने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन गई है. ऐसे में भारत को जीत दिलाने के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम रोल निभाने वाले श्रेयस अय्यर ने अब कप्तानी और भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया.
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की जीत के बाद टाइम्स ऑफ़ इंडिया में भारत की कप्तानी और अपने भविष्य को लेकर कहा,
जाहिर सी बात है...मैं जितना हो सके उतना अधिक खेलना चाहता हूं. मैंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन देखते हैं क्या होता है. मैं इसके बारे में बहुत ज़्यादा नहीं सोचना चाहता क्योंकि जितना ज़्यादा मैं सोचूंगा, उतना ज़्यादा दिमाग़ थक जाएगा. मैं हमेशा वर्तमान में जीता हूं और इसके मजे लेता हूं. जब मैच आता है तो उसके बारे में सोचता हूं और मैं भविष्य या अतीत के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, जिससे मुझे बहुत मदद मिलती है.
श्रेयस अय्यर ने 5 मैच में बनाए 243 रन
वहीं श्रेयस अय्यर की बात तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. रचिन रवींद्र ने जहां 263 रन बनाए तो अय्यर उनसे 20 रन पीछे रहे और उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए लेकिन वह एक भी शतक नहीं लगा सके. अय्यर ने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के सामने 48 रन की अहम पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 252 रन का चेज एक ओवर पहली ही हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-