चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा के 'साइलेंट हीरो' वाले कमेंट पर श्रेयस अय्यर ने किया रिएक्‍ट, बोले- इज्‍जत को लेकर...

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा के 'साइलेंट हीरो' वाले कमेंट पर श्रेयस अय्यर ने किया रिएक्‍ट, बोले- इज्‍जत को लेकर...
श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा ने साइलेंट हीरो बताया था.

श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में 243 रन बनाए थे.

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को साइलेंट हीरो बताया था. अब अय्यर ने रोहित के कमेंट पर रिएक्‍ट किया. अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज रहे. उन्‍होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए. वो इस टूर्नामेंट में ओवरऑल दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे.  भारत की जीत के बाद अय्यर ने टूर्नामेंट में अपने योगदान पर खुलकर बात की. 

दरअसल अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिलाने के बाद पहचान ना मिलने की बात कही थी,लेकिन अब  रोहित शर्मा ने आपकी बहुत तारीफ की. टूर्नामेंट में अय्यर जिस तरह से खेले, वह उनका गेम नहीं था. वह बड़े हिट के जाने जाते हैं, मगर फाइनल के बाद उन्‍होंने कहा था कि वो फिर टूर्नामेंट में जीत में अपना योगदान देकर खुश हैं.


टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार अय्यर ने कहा- 

जब मैं पहचान की बात करता हूं, तो यह सम्मान पाने के बारे में है.यह मैदान पर मेरे कोशिशों के लिए इज्‍जत को लेकर थी.मुझे लगता है कि कभी-कभी इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है, लेकिन मैं अपने कोशिशों से काफी  संतुष्ट हूं  योंकि वे बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था.

सिंगल लेना आसान नहीं था, खासकर जब गेंदबाज इतनी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे.मुझे बस खुद पर भरोसा था कि एक बार जब मैं यहां या वहां दो छक्के लगा लूंगा, तो मैं हमारी टीम की तरफ मैच को मोड़ सकता हूं. किस्‍मत से मैंने उन्हें अहम  समय पर लगाया. 

भारत ने फाइनल में न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताक जीता था. फाइनल में उन्‍होंने 48 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद BCCI से नाराजगी पर खोला बड़ा राज, कहा - मेरे अंदर खिसियाहट...

'वह क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते', शाहिद अफरीदी का मोहसिन नकवी को लेकर चौंकाने वाला खुलासे, PCB चेयरमैन ने खुद बताया था सीक्रेट

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आउट करने वाला खिलाड़ी बना कप्‍तान