पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आउट करने वाला खिलाड़ी बना कप्‍तान

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आउट करने वाला खिलाड़ी बना कप्‍तान
विराट कोहली के विकेट का जश्‍न मनाते माइकल ब्रेसवेल (बीच में)

Story Highlights:

माइकल ब्रेसवेल पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज में न्‍यूजीलैंड टीम की कप्‍तानी करेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ब्रेसवेल ने विराट कोहली का विकेट लिया था.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल को न्‍यूजीलैंड टीम की कमान सौंपी गई है. ब्रेसवेल ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर टीम की अगुआई की थी. वह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी.ब्रेसवेल, मिचेल  सेंटनर की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे. दरअसल सेंटनर आईपीएल 2025 के कारण भारत के होंगे, उनके साथ डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र भी होंगे. 

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज के अनुसार ब्रेसवेल ने कहा- 

अपने देश की कप्तानी करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है.मुझे पिछले साल पाकिस्तान में टीम की कप्तानी करने में बहुत मजा आया और हमने इस सीरीज के लिए भी उस टीम के कई खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अच्छी बात है. 

 

 

तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को कम करने की कोशिश


चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए काइल जैमीसन और विल ओ'रुरके को सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया है. चोट के कारण भारत के खिलाफ फाइनल मैच ना खेल पाने वाले मैट हेनरी चौथे और पांचवें टी20 मैच के लिए टीम में वापसी करेंग. 

न्‍यूजीलैंड का स्‍क्‍वॉड- 


माइकल ब्रेसवेल, फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस ( चौथे और 5वें मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और 5वें मैच के लिए), काइल जैमीसन ( शुरुआती तीन मैचों के लिए), डेरिल मिचेल , जिमी नीशम, विल ओ'रुरके (शुरुआती तीन मैचों के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सीयर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी

सुनील गावस्‍कर ने टीम इंडिया की हार की दुआ करने वालों के जख्‍मों पर छिड़का नमक, कहा- बहुत मीठी जीत है, मजा...

केएल राहुल IPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए नहीं खेल पाएंगे कुछ मैच! सामने आई बड़ी वजह