पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में अगले महीने 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई 18 या 19 जनवरी को टीम इंडिया के स्कवॉड पर फैसला लेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऐलान से पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वो किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हैं.
अय्यर पिछले कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई थी. चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से वहीं भूमिका निभाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अय्यर ने कहा कि वो किसी भी बैटिंग ऑर्डर में बैटिंग के लिए तैयार हैं.
क्रिकइंफो के अनुसार अय्यर का कहना है कि अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना जाता है तो ये उनके लिए गर्व का पल होगा. उन्होंने कहा-
बिल्कुल. मैं फ्लेक्सिबल हूं और बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं. केएल राहुल और मैंने वर्ल्ड कप के दौरान मिडिल में अहम भूमिका निभाई थी. हमने एक साथ शानदार सीजन बिताया. यह केवल आखिरी हिस्सा [फाइनल] था, जिसे हम उस तरह से खत्म नहीं कर सके, जैसा हम चाहते थे. अगर मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीममें चुना जाता है तो यह मेरे लिए गर्व का पल होगा.
टीम इंडिया से बाहर अय्यर
अय्यर ने भारत के लिए पिछला मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था. टीम इंडिया के लिए पिछला टी20 उन्होंने दिसंबर 2023 में और फरवरी 2024 में टेस्ट मैच खेले थे. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर हैं. टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी.
ये भी पढ़ें: